एसडीएम ने अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति सदस्यों के साथ की समीक्षा बैठक, दिया निर्देश
एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने जनप्रतिधियों, राजनीतिक दलों व प्रखंड प्रमुखों के साथ की अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति सदस्यों के साथ बैठक किया.
बगहा. एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने जनप्रतिधियों, राजनीतिक दलों व प्रखंड प्रमुखों के साथ की अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति सदस्यों के साथ बैठक किया. इस दौरान नगर समेत प्रखंड के पंचायतों में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मिलने वाली खाद्यान्न आवंटन से लेकर खाद्यान्न वितरण की बिंदुवार जानकारी ली और समीक्षा भी किया. जिस दौरान खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा की. इस दौरान अनुश्रवण समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि बहुत ऐसे लाभुक है जो राशन के लिए पात्र नहीं है एवं उनके द्वारा भी राशन का उठाव किया जा रहा है. जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए कहा कि शीघ्र ही कैंप लगाकर अपात्र लाभुकों का चयन कर उनकी सूची तैयार की जाएगी एवं उनका नाम राशन सूची से हटाया जाएगा. वहीं पिपरासी जिला परिषद के सदस्य ने बताया कि श्रीपतनगर के जन वितरण दुकानदार द्वारा भी खाद्यान्न का उठाव वितरण नहीं किया जा रहा है. वही बलुआ में पांच किलोमीटर की दूरी पर जन वितरण दुकानदार है. जिससे लाभुकों को काफी परेशानी होती है. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने उठाव एवं वितरण का समय निर्धारित करने का सुझाव समिति के समक्ष रखा. जदयू एमएलसी भीष्म साहनी के प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने बताया कि जन वितरण दुकानदारों के पीओएस मशीन पर गलत स्टॉक चढ़ गया है. जिससे उठाव करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने राशन के अपात्र लाभुकों से राशन उठाव की राशि वसूल करने का अनुरोध किया. रामनगर प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन ने बताया कि डैनमरवा पंचायत में डीलर के पीओएस मशीन में खाद्यान्न तो है लेकिन उनके स्टॉक में खाद्यान्न नहीं है. जिस पर एसडीएम ने प्रखंड के एमओ को मामले की जांच करवाई करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि राशन के उठाव एवं वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी एवं ऐसा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख बगहा एक चंद्रावती देवी, कांग्रेस सचिव रमेश राम, रामाशंकर दुबे सहित अनुमंडल के सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम, डोर टू स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है