राजद ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रखंडवार किया धरना प्रदर्शन
जिले में राजद की ओर से प्रखंडवार स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया.
बेतिया. जिले में राजद की ओर से प्रखंडवार स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएमडी के द्वारा जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पत्र लिखा गया है, जो कहीं से उचित नहीं है. इस मामले पर राज्य सरकार या विद्युत विभाग के पदाधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन मीटर लगाने की बातें क्यों की जा रही है. इनरवा प्रतिनिधि के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मंगलवार को स्मार्ट मीटर के खिलाफ मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव यमुना यादव, कन्हैया कुमार, रफीउल आजम, जाकिर हुसैन, घनश्याम कुमार, रितेश यादव, नजमुल होदा, नूर आलम, संजीव कुमार, खलीकुज्जामा, एहसान अंसारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें. चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखण्ड मुख्यालय पर भी धरना दिया गया जिसका समर्थन महागठबंधन के घटक दल सीपीआई, कांग्रेस, माले के नेताओं ने भी किया. धरना को राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ राजद के जिला अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश महासचिव नीरज तिवारी, भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बैधनाथ यादव, भाकपा के कैलाश दास, संतोष साह, मदन शर्मा, मंजूर, राजद के वारिस अली, कांग्रेस के शशिकांत तिवारी, माले के योगेन्द्र यादव, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने कि पुरजोर समर्थन करते हुए जनता को इस लूट के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. नौतन और जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्मार्ट मीटर के खिलाफ नौतन प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखण्ड अध्यक्ष नेक महममद अंसारी ने की. जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची हुई है. गरीब, किसान और आम उपभोक्ता इससे काफी परेशान हैं. धरना को नंदलाल यादव, जिप सदस्य अशद राजा, मोहन चौरसिया, तारकेश्वर कुशवाहा, राजदेव यादव, शिकारी यादव, सुनील कुमार आदि ने संबोधित किया. जबकि विनोद यादव, ललन ठाकुर, छोटे लाल यादव मौजूद रहे. बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार राजद की ओर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. एकदिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने की. सभा को संबोधित राजद के वरीय नेता रामजी प्रसाद यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह राजद के जिला प्रधान महासचिव अध्यक्ष अमर यादव, प्रवक्ता प्रभु यादव, शत्रुघ्न प्रसाद, साहेब यादव, सनी निषाद, झुना तिवारी, राजकिशोर यादव ने किया. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार मुख्य अतिथि एमएलसी ई सौरव कुमार ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर गरीबों का खून चूस रही है. विद्युत आपूर्ति बंद रहने पर भी बिजली बिल आ रहा है. सड़क से सदन तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयलाल यादव,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवेश सचिव सुरेंद्र मुखिया, परमानंद सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष सोहराब आलम, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुरेंद्र मुखिया, भुट्टी यादव, कपिल देव यादव उर्फ कुंदन, सुरेंद्र भारती, जयप्रकाश यादव, जयसिंह राम, डॉ अमीन अहमद, मैनेजर यादव, फूलदेव यादव, एहसान अहमद, रहमान मियां, मकरध्वज सिंह आदि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया प्रखंड कार्यालय पर धरना बेतिया. स्मार्ट मीटर के खिलाफ मंगलवार को बेतिया प्रखंड कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता नगर कार्यकारी अध्यक्ष साहिल समीर उर्फ सोनू खान ने की. धरना को विधान पार्षद सौरभ कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह सरकार की सोंची समझी साजिश है. स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. कब कितना राशि की कटौती हो जायेगी, यह उपभोक्ताओं के समझ से बाहर है. उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर अविलंब रोक लगाने की मांग की. धरना को जिला महासचिव अमर यादव, प्रभु यादव, संजय यादव, शकुंतला देवी, शिखा चक्रवर्ती, पॉली मियां, सादीक खान, डीपी चौधरी, रणधीर यादव, आदित्य यादव, सुनील राम, चंपा देवी, बबलू यादव, रामबाबू यादव, शिबु अहमद समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. बाद में अपने मांगों का ज्ञापन प्रखंड प्रशासन को सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है