Road Accident: बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक ने नव विवाहिता को मारा धक्का, महिला की हुई दर्दनाक मौत
Road Accident: बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक ने नव विवाहिता को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गयी.
Road Accident: बेतिया में एक नवविवाहिता हादसे की शिकार उस वक्त हो गई, जब वह बहनोई के साथ बाइक पर बैठकर इलाज कराने जा रही थी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह घटना लौरिया चनपटिया मुख्य मार्ग स्थित राजेश्वर राव नंदनगढ़ महाविद्यालय के पास की है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मृतका की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तिपुर गांव के मदन शाह की 20 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया. मृतका के पति बाहर रहकर मजदूरी करता है, जो अभी बाहर है. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बहनोई के साथ इलाज कराने जा रह थी मृतका
जानकारी के अनुसार, मृतका अपनी बड़ी बहन इंदु देवी के पति भोला साह के साथ इलाज कराने के लिए बाइक से बेतिया जा रही थी. तभी बाइक सवार को एक अनियंत्रित ट्रक से धक्का लग गया. ट्रक से धक्का लगते ही महिला सड़क पर सिर के बल गिर गई. सड़क पर गिरने के दौरान उसकी सिर में गंभीर चोट लग गई. आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Road Accident: आरा में टहलने निकले अधेड़ को वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत