हत्या के विरोध में चार घंटे तक रहा सड़क जाम
जदयू के प्रखंड अध्यक्ष व पैक्स अध्यक्ष विभव राय की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीण और समर्थकों ने पुलिस पर पथराव भी किया है.
बगहा/मधुबनी/भितहा. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष व पैक्स अध्यक्ष विभव राय की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीण और समर्थकों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. जिसके चलते पुलिस को कुछ देर के लिए वहां से हटना पड़ा और उसके बाद धनहा-रतवल बिहार उत्तर प्रदेश सड़क को लगभग चार घंटे तक जाम कर जमकर प्रदर्शन किया उच्चाधिकारियों की आने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान पुलिस पर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज 10:30 बजे रात झमाझम बारिश में पहुंचे और आक्रोशित समर्थकों और कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम किया गया. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर बगहा एसडीपीओ को कई दिशा निर्देश दिये. एसपी ने दुकानदारों से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरा जांच का आदेश दिया. ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके. हत्या उनकी क्यों हुई अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन इस मामले को एसडीपीओ स्वयं जांच करने में जुटे है जल्द ही खुलासा हो जायेगा और अपराधी पकड़े जायेंगे. पुलिस इस मामले में गहनता पूर्वक जांच कर रही है. जदयू नेता विभव राय की मौत की सूचना पाकर आग की तरह फैली सूचना से भीड़ इकट्ठी हो गयी. तब तक स्थानीय दुकानदार गोविंद मद्धेशिया द्वारा विभव राय की खुद की स्कॉर्पियो में शव को रखकर स्थानीय पीएचसी दहवा लाया गया. इसके बाद चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार एवं सहयोगी डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा प्रारंभिक जांच किया गया और जांचोपरांत मृत घोषित करते हुए शव को पुलिस के हवाले करने की बात कही गयी. परंतु समर्थकों द्वारा पुलिस के साथ हाथों से छूने तक नहीं दिया गया. इसके बाद इकट्ठी हुई भीड़ पुलिस बल को दौड़ाकर अस्पताल के कक्ष में घुसा दिया एवं मारपीट करने पर उतारू भीड़ के मारपीट में थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती एवं गार्ड को आंशिक चोटें आई. इसके बाद बीच बचाव करते प्रखंड अध्यक्षों द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. परंतु भीड़ इस कदर उग्र था कि शव को गाड़ी में रख पुन: घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सड़क पर रखते हुए लगभग चार घंटे जाम रखा. अंतत: बगहा एसपी को मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर एवं बहुत जल्द कातिल को गिरफ्तार कर लेने की आश्वासन देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. इसके बाद आवागमन शुरू हो सका. हत्या के समर्थन में सभी दुकानें रही बंद मधुबनी प्रखंड अंतर्गत तमकुहा बाजार के सभी दुकानें बंद है. बाजार पूरी तरह से बंद रही एवं सन्नाटा छाया रहा. बाजार में पुलिस बल एवं जांच एजेंसियों के अलावा किसी आमजन को बाजार में नहीं देखा गया. ज्ञात हो कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से दुकानदारों द्वारा व्यवसाय को पूर्ण रूप से बंद रखा गया है. मौके पर पहुंचे आला अधिकारी द्वारा हर एक दुकान की जहां सीसी कैमरा लगा है सबकी जांच खुद से कुमार देवेंद्र द्वारा किया जा रहा है. बावजूद अभी तक किसी तरह की सुराग नहीं है और ना ही जानकारी प्राप्त हुई है. बोले बगहा एसडीपीओ इस बाबत जानकारी में डीएसपी कुमार देवेंद्र ने बताया कि सभी तरह एवं सभी पहलू पर वैज्ञानिक तरीके से जांच चल रही है. बहुत जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा. दुकानों एवं व्यवसायिक संस्थानों में लगे सीसी फुटेज की जानकारी ली जा रही है. अनुसंधान जारी है. मुख्यमंत्री और एमएलसी ने की गहरा संवेदना व्यक्त भितहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष व पैक्स अध्यक्ष विभव राय को गोली मार हत्या मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा संवेदना व्यक्त किया और विधान पार्षद से बात कही. वहीं दूसरी ओर जदयू जिलाध्यक्ष सह एमएलसी भीष्म साहनी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पत्रकारों को बताया किया मुख्यमंत्री ने प्रखंड अध्यक्ष के गोली मार हत्या मामले में गहरी संवेदना व्यक्त की है. वहीं एमएलसी ने डीआईजी, डीएम प. चंपारण, बगहा एसपी तथा अन्य अधिकारियों से वार्ता कर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार की सुरक्षा अति आवश्यक है. पुलिस प्रशासन उनके परिवार को सुरक्षा दें. क्योंकि इस घटना के बाद पूरे परिवार को लोग डरे सहमे हुए है. मृतक का हुआ बांसी नदी में अंतिम संस्कार भितहा प्रतिनिधि के अनुसार मृतक की पत्नी पूर्व मुखिया मोनिल राय बदहवास हो गयी है. लोग मृतक की बदहवास पत्नी को सांत्वना दे रहे है. नाबालिग दोनों बेटों को कुछ मालूम नहीं है. मृतक के पिता सदमे में हो गाए है. जदयू के दिवंगत नेता के आवास पर हत्या कांड से आहत लोगों की भीड़ उमड़ रही है. विधान पार्षद भीष्म साहनी, पूर्व राज्य मंत्री राजेश सिंह व जदयू कार्यकर्ता तत्काल हत्या कांड के उद्भेदन व शूटरों को गिरफ्तार करने का मांग कर रहे है. दिवंगत भितहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय का दाह संस्कार भितहा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में घघवा में बांसी नदी के घाट पर गुरुवार की दोपहर किया गया. दिवंगत नेता के समर्थकों को समझाने व शांत करने में भितहा पुलिस ने काफी सूझबूझ से काम किया. मृतक का पैतृक गांव गुलरिहा पुलिस छावनी में तब्दील रहा. भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दिवंगत जदयू नेता विभव राय का विधि विधान से दाह संस्कार बांसी नदी की घघवा घाट पर कराया गया. पुलिस अपराधियों को दबोचने और हत्याकांड के उद्भेदन के लिए जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है