Road News: बगहा में इस सड़क को मिली स्वीकृति, 87 किलोमीटर लंबी टू लेन सड़क अब होगा फोर लेन में अपग्रेड
Road News केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने सोमवार को बगहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने आगे बताया कि सड़क निर्माण को लेकर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है .
Road News बगहा से छपवा तक लगभग 87 किलोमीटर लंबी टू लेन सड़क अब फोर लेन में अपग्रेड होगा. जिससे इस क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी. इस परियोजना की स्वीकृति केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मिल गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने सोमवार को बगहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी . उन्होंने आगे बताया कि सड़क निर्माण को लेकर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है .जैसे ही डीपीआर का काम पूरा होगा, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी .
बगहा शहर के बहुचर्चित शास्त्रीनगर से जटहा तक पुल निर्माण को भी मिली स्वीकृति
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा है कि उत्तर प्रदेश को बिहार से जोड़ने वाली बगहा शहर के शास्त्रीनगर से जटहा तक पुल निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है. इसके लिए भी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी . इस पुल का निर्माण क्षेत्रीय परिवहन को सुलभ बनाएगा और दोनों राज्यों के बीच संपर्क को और मजबूत करेगा .
ये भी पढ़ें… दरभंगा में चौकीदारों की शराब पार्टी, बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल
मदनपुर से पनियहवा तक बनेगा एलिवेटेड रोड
मंत्री सतीश चंद दुबे ने बताया कि मदनपुर से पनियहवा के बीच एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन विभाग और वन विभाग के बीच बातचीत चल रही है वन विभाग से एनओसी प्राप्त होते ही इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा . इस रोड के बनने से गंडक नदी बाढ़ कटाव के साथ आवागमन में आने वाली समस्याओं का समाधान होगा और यातायात भी सुगम बनेगा .
लखपति दीदी योजना की सराहना
इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ने एकीकृत पेंशन योजना की सराहना की, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति मिलेगी . इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही ‘लखपति दीदी’ योजना की भी चर्चा की और इसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का आह्वान किया .
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक समेत अन्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर बगहा विधायक राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष हृदय दुबे, ऋतु जयसवाल, शिप्पू चौबे, अचिंत्य कुमार लल्ला, सुजीत चौरसिया, मनोज सिंह, सतीश वर्मा, नागेंद्र साहनी, अमित तिवारी, शैलेश तिवारी, संजय पांडेय और अमरेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.