बेतिया छावनी स्थित आरओबी सितंबर के अंत तक पूरा

बेतिया छावनी स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 2 के स्थान पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:05 PM

समस्तीपुर. बेतिया छावनी स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 2 के स्थान पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है. इस आरओबी की महत्ता इस बात से समझी जा सकती है कि एक ओर जहां यह एनएच-727 से जुड़ता है वहीं दूसरी ओर यह मैनाटांड़ तथा नरकटियागंज के लिए सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. एनएच-727 से नरकटियागंज और मैनाटांड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों के कारण लेवल क्रॉसिंग पर हमेशा भारी जाम लगा रहता है.सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने तथा रेलवे ट्रैक की संरक्षा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड द्वारा लेवल क्रॉसिंग संख्या 2 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी गई थी.इस आरओबी में तीन लेन हैं बेतिया-लौरिया लेन (700 मीटर), मैनाटांड़ लेन (398 मीटर) तथा नरकटियागंज लेन (390 मीटर) जिनकी कुल लंबाई 1488 मीटर है. बेतिया-लौरिया लेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था और इसे सड़क यातायात के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही मैनाटांड़-नरकटियागंज लेन को भी 17 मई को सड़क यातायात के लिए खोल दिया गया है. अब केवल रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरने वाले 3 सेंट्रल स्पैन (1 स्ट्रिंग गर्डर और 2 कम्पोजिट गर्डर) में से 2 कम्पोजिट गर्डरों का कार्य पूरा हो गया है जबकि एक बी ओ डब्लू स्ट्रिंग गर्डर के लॉन्चिंग और इरेक्शन का कार्य प्रगति पर है.पहले, कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण काम की प्रगति धीमी थी.सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है और कार्य काफी तेज गति से प्रगति पर है तथा सितंबर के अंत तक पूरा होने की संभावना है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूरे आरओबी के चालू हो जाने के उपरांत सड़क उपयोगकर्ताओं को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी और यातायात की आवाजाही आसान और तेज हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version