17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में आरओबी जाम, प्रखंड मुख्यालयों में भी प्रदर्शन

भारत बंद के दौरान नरकटियागंज में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया.

नरकटियागंज/मैनाटांड़/लौरिया/चनपटिया. भारत बंद के दौरान नरकटियागंज में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. तमाम संख्या में भीम आर्मी, माले राजद व सीपीआई कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया और आरओबी को जाम कर दिया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक आरओबी पर वाहनों की कतारें लग गयी. प्रदर्शनकारी नगर के अस्पताल रोड चौक से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए आरओबी पहुंचे. आरओबी पर बाइक लगा आरओबी को जाम कर दिया करीब आधे घंटे तक प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद सभी आरओबी होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और कार्यालय बंद कराते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किये. पांच सदस्यीय टीम ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौप प्रदर्शन समाप्त कर दिया. इधर भारत बंद के आह्वान पर सभी निजी स्कूल व कोचिंग संस्थानें बंद रही. इधर, रेलवे स्टेशन से लेकर सार्वजनिक स्थलों व मुख्य मार्गो समेत अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी, पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक अरविंद कुमार, मो सोहैल, एमओ अमरेन्द्र कुमार समेत तमाम आला अधिकारी प्रदर्शनाकरियों पर नजर रख रहे थे. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने भी शांति पूर्वक अपना विरोध जताया. मैनाटांड़ में सीपीआई के अंचल सचिव खलिकुज्जमा, माले के सीताराम राम, अच्छेलाल राम, राजद के दिनेश यादव शेख कईम, खुर्शेद आलम, भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राम, कन्हैया राम, किसन राम, रवि राम, लालबहादुर राम, प्रमोद राम आदि ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया. लौरिया में दलित संगठनों की ओर से एनएच 727 मुख्य पथ को कुछ देर के लिए बंद रखा गया. भारत बंद के समर्थन में राजद के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया. मौके पर मनोज राम, यदुनंदन पासवान, हिमाचल राम, हामिद राजा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, बालचंद राम, सत्यनारायण पासवान, रितेश गोंड, पप्पू ठाकुर, राजहरण राम, प्रदीप राम, कुंदन पासवान, मुन्ना राम, राजू यादव आदि उपस्थित रहे. चनपटिया में भारत बंद का असर आंशिक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें