रामनगर. नगर के एडीबी स्टेट बैंक से रुपये की निकासी किए एक वनकर्मी के होश उस समय पूरी तरह उड़ गए जब उसकी बाइक की डिक्की में रखे रुपये और बैंक के कागजात की चोरी हो गयी. कपड़े की दुकान से जब गोबर्धना निवासी व वनकर्मी सत्यनारायण कुमार अपनी बाइक के पास पहुंचा तो उनके होश उड़ गए. डिक्की से निकासी किये 50 हजार रुपये चोरी हो गए थे. उसके द्वारा स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात पर कार्रवाई की मांग की गयी है. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आवेदक की पहचान गोबर्धना थाना क्षेत्र के गोबर्धना निवासी नंदू महतो के पुत्र सत्यनारायण कुमार के रूप में हुई है. उसने आवेदन में बताया है कि वह रामनगर एडीबी स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकासी किया. जिसे वह बाइक की डिक्की में बंद कर दिया. वहां से आकर हरिनगर राणी सती की दवा दुकान के पास मौजूद मुन्ना के कपड़े की दुकान से कपड़े खरीदने लगा. जब वापस लौटा तो बाइक की डिक्की से रुपये और पासबुक चोरी हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है