बेतिया. सितंबर के अंतिम सप्ताह में हुई भारी बारिश एवं बाढ़ आने की स्थिति में जिले के किसानों को भारी क्षति पहुंची है. जिले के तीन प्रखंडों में लौरिया, योगापट्टी एवं बैरिया में किसानों की फसल क्षति हुई है. जिले से सरकार की भेजी गई रिपोर्ट में कुल 4494 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हुआ है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इसमें सर्वाधिक नुकसान लौरिया प्रखंड में हुआ है. यहां करीब 2300 हेक्टेयर में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद पाई गई है. जबकि शेष खेतों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. फसल क्षति के मामले में दूसरे स्थान पर योगापट्टी प्रखंड रहा, जहां करीब 1100 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हुई है. जबकि बैरिया प्रखंड में 1130 हेक्टेयर के लिए फसल क्षति का भुगतान किया जाएगा. भुगतान के लिए सभी संबंधित निबंधित किसानों को ऑन लाइन आवेदन देना होगा. इसकी शुरुआत रविवार से कर दी गई है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने बताया कि किसानों को फसल क्षति की राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा. सरकार के निर्देश के मुताबिक दीपावली के पहले सभी संबंधित किसानों को उनके खाते में फसल क्षति की राशि भेज दी जाएगी. रकबा के अनुसार जिले के लिए विभाग की ओर से सात करोड़ 63 लाख 98 हजार रुपये स्वीकृत कर दी गई है. फसल क्षति की राशि प्रति हेक्टेयर 17000 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाना है. ————————- 33 फीसदी से ज्यादा क्षति पर ही किसानों को मिलेगा भुगतान यदि 33 फीसदी से ज्यादा फसल का नुकसान हुआ है, तभी संबंधित किसान फसल क्षति लेने के पात्र होंगे. इससे कम क्षति के मामले में भुगतान नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट उन्हीं खेतों को शामिल किया गया है, जहां लगी फसल बाढ़ के कारण 33 प्रतिशत से बर्बाद हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है