पर्ची कटाने के दौरान हंगामा, धक्का मुक्की
अनुमंडलीय अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची काटे जाने में हो रही देरी से रोज कीच कीच हो रहा है.
नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची काटे जाने में हो रही देरी से रोज कीच कीच हो रहा है. सोमवार को मरीजों की भीड़ बढ़ने और पर्ची नहीं काटे जाने से मरीजों के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. इससे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. काउंटर पर भीड़ अधिक होने और महज एक ही काउंटर पर पर्ची काटे जाने से काउंटर पर गहमा गहमी रही. हालांकि काउंटर पर दो कर्मी पर्ची काटने के लिए लगाए गए हैं बावजूद इसके पर्ची नहीं कटने से लोग नाराज दिखे. पर्ची कटाने पहुंचीं आशा देवी, रम्भा देवी, पासपत साह, अम्बिका दास आदि ने बताया कि वें लोग सुबह से पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगे रहे लेकिन जब बारी आई तो पर्ची नहीं कट सकी. काउंटर पर पर्ची काटना शुरू हुआ. कतार भंग हो गई और लोग एक दूसरे को हटाकर पर्ची कटाने के लिए जल्दबाजी करने लगे. जिसके कारण कई महिला एवं पुरुष आपस में झगड़ा करने के लिए उतारू हो गएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है