11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में निकला रसेल वाइपर, वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वन वर्ती इलाकों में वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वन वर्ती इलाकों में वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा सरीसृप वर्ग के विषैले सांपों की संख्या है. इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर बेहद ही खतरनाक सांप रसेल वाइपर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चरघरिया गांव के नेवार पानी टोला निवासी श्रवण पटेल के घर में जा घुसा. जिसे देख घरवालों में भय व्याप्त हो गया. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गयी. सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचरों की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद सांप का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया. इसकी जानकारी देते हुए रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा गया है. साथ ही बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे और खुले होने के कारण वन्यजीव ग्रामीण इलाकों में पहुंच जाते हैं. लोगों से अपील है कि सजग और सतर्क रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें