Loading election data...

स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरवाईए ने किया बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन

स्मार्ट मीटर के जरिये आ रही अधिक बिल व फर्जी बिजली बिल का आरोप लगाते हुए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) की ओर से बेतिया प्रमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:52 PM

बेतिया स्मार्ट मीटर के जरिये आ रही अधिक बिल व फर्जी बिजली बिल का आरोप लगाते हुए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) की ओर से बेतिया प्रमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सैकड़ों नौजवानों ने आरवाईए के बैनर तले केन्द्रीय पुस्तकालय से जुलूस निकाल कर विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष पहुंच सभा किया. भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने की जिस एजेंसी को बिहार सरकार ने टेंडर दिया है. वह अडानी की एजेंसी है. स्मार्ट मीटर के जरिये जो लूट किये जाने का आरोप लगाया. आरवाईए जिलाध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण बिजली विभाग फर्जी बिजली बिल लगातार भेज रहा है, जनता परेशान है. जनता की बात कोई सरकारी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है, उन्होंने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि जो फर्जी बिजली बिल का निष्पादन वार्ड एवं पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर किया जाए. करंट लगने से मृत्यु होने पर 24 घंटे के अंदर मुआवजा की गारंटी हो. आरवाईए जिला सचिव संजय मुखिया ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा कराया गया जातीय एवं आर्थिक सर्वेक्षण में पता चला कि बिहार महागरीबी है. बिहार के 34 फीसदी लोग 6000 रुपये महीने भी नहीं कमा रहे हैं, ऐसे गरीब राज्य में दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और झारखंड सरकार के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली फ्री करने की मांग किया. आरवाईए जिला उपाध्यक्ष अफाक अहमद ने कहा कि नंगे तार को कवर युक्त करने, ट्रांसफार्मर और पोल का समय-समय मेंटेनेंस करने, बिजली ऑपरेटर और मानव बल की स्थाई नियुक्ति करने की मांग किया. सभा का संचालन भाकपा माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने किया. मौके पर मुन्ना अंसारी, अरूण तिवारी, जवाहर प्रसाद, हमीद, सलामत, शेख पप्पू, दिलीप कुमार, संजय राम, दिनेश पटेल आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया. अंत में सात सूत्री मांग पत्र भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version