चनपटिया-साठी रेल रूट पर 120 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेनें, हुआ सीआरएस

रेल दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद पहुंचें थे संरक्षा आयुक्त व डीआरएम

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 7:13 PM

चनपटिया/साठी मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड में चनपटिया से साठी स्टेशन तक रेल दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद गुरूवार को दोनों स्टेशनों के बीच 120 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई. नई रेल लाइन पर एक साथ दो ट्रेनों का परिचालन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. रेल संरक्षा आयुक्त सुबोमोय मित्रा, डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव, सीओ रामजन्म, चीफ इंजीनियर आरके बादल आदि रेलवे के अधिकारियों के साथ पहले निरीक्षण किया और फिर 120 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन का ट्रायल किया गया. साठी स्टेशन पहुंचे सीआरएस श्री मित्रा ने बताया कि साठी चनपटिया के बीच निरीक्षण किया गया है. उक्त रेल खंड में 120 किलोमीटर की स्पीड से सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया है. जल्द ही इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान साठी-चनपटिया स्टेशन के बीच रेल ट्रैक दोहरीकरण विद्युतीकरण सिग्नल संपर्क पुल पुलिया एवं प्वाइंट्स आदि का गहंता से निरीक्षण किया गया. कुछ जगह पर खामियां पाई गई. जिससे संबंधित अधिकारियों को ठीक करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य विद्युत इंजीनियर प्रेम प्रकाश शर्मा, उपमुख विद्युत इंजीनियर अमित कुमार, सहायक विद्युत अभियंता जक्की अनवर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश कुमार राज, विद्युत अभियंता नरकटियागंज सुजीत कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे. चनपटिया स्टेशन का किया निरीक्षण चनपटिया: सीआरएस सुबोमोय मित्रा व मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव अपने निरीक्षण के दौरान चनपटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. यहां स्टेशन पर संचालित स्टेशन पैनल रूम के साथ अभियंताओं से अन्य तकनीकी जानकारी ली. इसके बाद चनपटिया – साठी के बीच दोहरीकरण का मोटर ट्राली से निरीक्षण किए. उन्होंने नई लाइन के विभिन्न प्वाइंट व सिगनल प्रणाली आदि के संबंध में इंजीनियरों से जानकारी ली. उन्होंने बीच बीच में रेलवे समपार फाटकों पर रुक रुक सड़क से गुजरने वाले भारी वाहनों का भी ब्योरा लिया. ट्राली पर बैठकर मुख्य संरक्षा आयुक्त एवम मंडल रेल प्रबंधक ने करीब सात किलोमीटर लंबे नवनिर्मित रेल लाइन का निरीक्षण किए. मौके पर सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता पीके सुमन, मुख्य मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ निलेश कुमार, उप – मुख्य अभियंता निर्माण डीएस श्रीवास्तव, एसएम इंटू कुमार, धीरेंद्र कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कौशल कुमार, पैनल स्टेशन मास्टर लोकेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित दर्जनों अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version