सहादतपुर लाइंस क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का शुभारंभ

प्रखंड के कटैया पंचायत के जनता बाजार सहादतपुर के लाल बाबू सिंह के खेत में बने मैदान में सहादतपुर लाइंस क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नीलम सिंह, मो. मुन्ना, महमूद आलम, विजय यादव एवं राजदेव यादव ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:08 PM

लौरिया. प्रखंड के कटैया पंचायत के जनता बाजार सहादतपुर के लाल बाबू सिंह के खेत में बने मैदान में सहादतपुर लाइंस क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नीलम सिंह, मो. मुन्ना, महमूद आलम, विजय यादव एवं राजदेव यादव ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया. मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने कहा कि इस सुदूर देहात में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन काबिले तारीफ है. क्रिकेट जनप्रिय खेल है. इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. विशिष्ट अतिथि मो. मुन्ना आलम ने कहा कि क्रिकेट से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. टूर्नामेंट में पहला मैच सहादतपुर एवं मझौआ के बीच खेला गया. इसमें मझौआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पांच ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर अठारह रन बनाकर खेल रही थी. वहीं टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं. जिनमें लौरिया, मरहिया, कटैया, सहादतपुर, धोबनी, मझौआ, खैरटीया तथा सिसवनिया की टीमों के नाम शामिल हैं. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिंह, नवीन कुमार, राजेश यादव, अनिल वर्णवाल, गुड्डू कुमार, सुजीत, गोलू, धीरज, अमन विन्स, दिलीप तथा शशि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version