बालू माफियाओं ने तलवार से काट डाली दारोगा की अंगुली, चार गिरफ्तार

खनन माफियाओं का पुलिस पर हमला करने का सिलसिला खत्म नही हो पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:57 PM

बेतिया. खनन माफियाओं का पुलिस पर हमला करने का सिलसिला खत्म नही हो पा रहा है. जिले के मटियरिया थाने के हौदा डुमरा के नया टोला पिपरा में बालू माफियाओं को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें माफियाओं ने एक दारोगा की अंगुली काट डाली. तलवार के हमले में दारोगा के दोनों हाथ जख्मी हो गये है. उन्होंने तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से पुलिस पदाधिकारी जीएमसीएच लेकर गये. इसके अलावा इस दौरान चार पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उधर पुलिसिया कार्रवाई में दर्जन ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं. जबकि 25 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर बेतिया एसपी की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है. जख्मी दारोगा का इलाज जीएमसीएच में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बालू खनन की सूचना पर मटियरिया थाना की पुलिस छापामारी के लिए गयी थी, जहां बालू माफियाओं द्वारा हमला कर दो होमगार्ड जवानों को जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. देर रात पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जब हौदा डुमरा के नया टोला पिपरा पहुंची तो उस समय आरोपियों ने पुलिस टीम को घेर लिया और तलवार से हमला बोल दिया. जिसमें प्रशिक्षु दारोगा संजीत कुमार के दोनों हाथ की अंगुली कट गयी. इस दौरान अन्य कई पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए. एसपी की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि जख्मी दारोगा का इलाज जीएमसीएच में जारी है. वहीं शनिवार को की गयी पुलिसिया कार्रवाई में चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version