Loading election data...

सप्तक्रांति चार घंटे तो सत्याग्रह एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे विलंब से पहुंची

पूवोर्त्तर रेलवे के गोंडा और गोरखपुर के बीच चल रहे एनआई कार्य को लेकर प्राय: सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 7:39 PM

नरकटियागंज. पूवोर्त्तर रेलवे के गोंडा और गोरखपुर के बीच चल रहे एनआई कार्य को लेकर प्राय: सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है. शनिवार को 12558 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन यहां चार घंटे विलंब से पहुची. वही आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली15274 सत्याग्रह एक्सपेस ट्रेन भी ढाई घंटे विलंब से खुली. सप्तक्रांति यहां 11:29 मिनट पर पहुंची तो सत्याग्रह 4: 21 बजे. वही ट्रेन के विलंब से खुलने पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. सप्तक्रांति के अनारक्षित बोगी में यात्री सीट को लेकर एक दूसरे से उलझ गए. स्टेशन पर बेतिया और मोतिहारी जाने वाले रेल यात्रियों को पहले से बैठे यात्री चढ़ने नही दे रहे थे. हालांकि ट्रेन खुली और रूक गयी. इसके बाद यात्री दूसरे बोगी में बैठ गए. इधर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर इन ट्रेनों के बराबर मंगाये जाने से यात्रियों की जान को खतरा बना हुआ है. शनिवार को लौटे हरी शर्मा, मुकुल आनंद, किरण झा, रामाशंकर प्रसाद आदि रेल यात्रियों ने बताया कि उक्त ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या 1 या दो पर मंगानी चाहिए प्लेटफार्म संख्या तीन पर कार्य चल रहा है. कही कोई यात्री हादसे का शिकार न हो जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version