13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के समीप विकसित होगा सेटेलाइट ग्रीनफिल्ड टाउनशीप, वाल्मीकिनगर में एयरपोर्ट का विस्तार शीघ्र

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अब वर्क मोड में आने का निर्देश दिया है.

बेतिया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अब वर्क मोड में आने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी विभाग के नियंत्री पदाधिकारी को अपने-अपने विभागों में आगामी एक साल के विभिन्न लक्ष्यों का निर्धारित कर उसका क्रियान्वयन द्रुत गति से करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने निगम आयुक्त को शहर के निकट सेटेलाईट ग्रीनफिल्ड टाउनशीप डेवलप करने के लिए भूमि को चिन्हित करने का निर्देश दिया. वे समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को जिले में क्रियान्वित विभिन्न कार्यों के लिए एक कार्ययोजना बनाने एवं प्रत्येक माह उसकी समीक्षा करने की बात की. कहा कि अगले माह की बैठक में सभी अधिकारियों से उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा की जायेगी. प्राथमिकता सूची के अनुसार अपने कार्य करेंगे. वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट विस्तार की योजना को मूर्तरुप देने का निर्देश देते हुए डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उसके विस्तारीकरण भूमि उपलब्धता के साथ ही साथ भू-अर्जन का मामला बन रहा है तो उसका भी प्रस्ताव दें. उन्होंने जीविका के डीपीएम को प्रत्येक जीविका समूह के साथ महिला संवाद आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासों को पूर्ण कराते हुए नये आवास की आवश्यकता वाले प्राथमिकता सूची को तैयार करने का निर्देश दिया. डीएम ने महादलित टोले में विकास मित्र के माध्यम से आमसभा कराने एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया. वहीं प्रत्येक पंचायत में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर स्पोर्टस क्लब का गठन करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया. उन्होंने जिले में चलाये जा रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम को विभिन्न प्रक्रियाओं को जून 2025 तक पूरा कराने का लक्ष्य रखने का निर्देश दिया. कहा कि भूमि विवादों के निष्पादन के लिए थाना स्तर पर भू-समाधान शिविर में अधिकारियों को अवश्य उपस्थित होने का निर्देश दिया.बैठक में उपविकास आयुक्त सुमीत कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार, निगम आयुक्त शंभु कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद सिंह, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार समेत अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. पेट्रौल पंपों पर उपभोक्ता हितों की अनदेखी की होगी जांच: डीएम ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि अधिकांश पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल भरने के अलावे अन्य उपभोक्ता हितों की अनदेखी की जाती है. ऐसे में अधिकारियों का दल अपने अपने क्षेत्र में या भ्रमण के दौरान पेट्रोलपंपों की भी जांच करें. जांच के दौरान उपभोक्ताओं को दी जानेवाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी भी लें. विशेषकर शौचालय की स्थिति आदि की जांच अवश्य करें. यदि किसी भी पेट्रोल पंप संचालक द्वारा उपभोक्ता हितों की अनदेखी की जा रही है तो उसपर विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. ताकि विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें