ग्राहक का एटीएम बदलकर उचक्कों ने उड़ाये साढ़े 81 हजार रुपये
एटीएम से पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े ग्राहक को उचक्कों ने बहला फुसलाकर उसका एटीएम बदलकर साढ़े 81 हजार रुपये निकालकर चंपत हो गये.
लौरिया. एटीएम से पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े ग्राहक को उचक्कों ने बहला फुसलाकर उसका एटीएम बदलकर साढ़े 81 हजार रुपये निकालकर चंपत हो गये. पीड़ित ने इसकी लिखित आवेदन लौरिया थानाध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार लगाई है. विदित हो कि नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया बलडीहा के किसान गुरुज्ञान सिंह अपने छोटे भाई शशिभूषण सिंह को अपना एटीएम कार्ड देकर लौरिया एटीएम मशीन से रुपये बीते 29 अप्रैल को निकालने के लिए भेजा. उनका खाता स्थानीय ग्रामीण बैंक में है. इधर शशिभूषण सिंह लाइन में खड़े थे, जहां उचक्कों ने उन्हें कहा कि आपसे पैसा नहीं निकलेगा, आप अपना एटीएम हमें दीजिए हम आपके रुपये आपके सामने निकालकर दे दे रहे हैं. जहां उचक्कों ने उनका एटीएम बदलकर उन्हें वापस कर दिया कि पैसा नहीं निकल रहा है. दूसरे दिन आकर निकाल लेंगे. भाई के वापस आने के कुछ ही देर बाद मेरे मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि खाता में से 71,549 रुपये किसी ने निकाल लिया है और दूसरे दिन सुबह में 9951 रुपये निकाल लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है