बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी, कई छात्र जख्मी

लक्ष्मीपुर हाई स्कूल चौक के पास सोमवार की सुबह स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क से दस फीट नीचे पलट गया. इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 7:27 PM

योगापट्टी. मनुआपुल से योगापट्टी मुख्य सड़क में लक्ष्मीपुर हाई स्कूल चौक के पास सोमवार की सुबह स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क से दस फीट नीचे पलट गया. इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए. घटना के बाद चौक स्थित आस पास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. जबकि स्थानीय लोगों ने बस में सवार स्कूली बच्चों को निकाल योगापट्टी थाना को सूचना दी. इस घटना की खबर जंगल में लगे आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां स्कूली बच्चों के अभिभावकों सहित ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पडी. बस में सवार 15 बच्चों में आधा दर्जन बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराने के बाद किसी निजी अस्पताल में जारी है. बस बेतिया शहर के आलोक भारती स्कूल की बताई गई. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी मनुआपुल और बाबुटोला गुरूवलिया गांव के बीच स्थित आलोक भारती स्कूल का बस मच्छरगावां मठिया रसूलपुर लक्ष्मीपुर फतेहपुर आदि गांव से स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. बस में 15 बच्चे में आधा दर्जन बच्चों में फतेहपुर गांव निवासी देवास कुमार, कुमार दिव्यांश, मच्छरगावां नगर पंचायत निवासी 9 क्लास की हासिका कुमारी, अक्षत कुमार, लकी कुमारी, गौरी कंश्य समेत अन्य बच्चे शामिल थे. इसी दौरान योगापट्टी बेतिया मुख्य मार्ग पर लक्ष्मीपुर हाई स्कूल चौक के आगे पुल के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दस फीट नीचे पलट गया. बस में सवार 15 स्कूली बच्चों में आधा दर्जन बच्चों को गंभीर चोटें आई. घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों के अभिभावकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया ले गए. स्कूल बस के ड्राइवर रसूल मियां ने बताया कि बस के ब्रेक एक्सट्रीम फेल होने से यह हादसा हो गया. इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों में अफरातफरी मच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version