आज एक जुलाई से सुबह नौ से शाम 4.30 बजे तक संचालित होंगे प्राइमरी से प्लस टू तक के सभी स्कूल

प्रारंभिक से प्लस टू स्तर के सभी सरकारी स्कूल अब सुबह नौ बजे से शाम 4.30 तक संचालित किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:00 PM

बेतिया . शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया है. प्रारंभिक से प्लस टू स्तर के सभी सरकारी स्कूल अब सुबह नौ बजे से शाम 4.30 तक संचालित किए जाएंगे. स्कूल के सामान्य छात्र छात्राओं की छुट्टी अपराह्न 3.15 बजे कर दी जाएगी. इसके बाद भी अगले 45 मिनट तक मिशन दक्ष और अन्य विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.शाम चार बजे से 4.30 बजे तक विद्यार्थियों के होमवर्क चेक किए जाएंगे. इसी अवधि में लेसन प्लान, चाइल्ड प्रोफाइल, साप्ताहिक मूल्यांकन आदि कार्य निपटाए जाएंगे. इसके बाद शिक्षक अपने घर जा सकेंगे. समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी के साथ यह भी बताया कि विभाग से जारी नए टाइम टेबल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. समग्र शिक्षा के डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभाग से जारी नई समय सारणी के अनुसार सुबह से 9:15 बजे तक प्रार्थना, योगाभ्यास, व्यायाम और मॉक ड्रिल आयोजित होगा.जबकि, 9:15 से 9:55 बजे तक पहली घंटी होगी. 9:55 से 10:35 बजे तक दूसरी, 10:35 से 11:15 बजे तक तीसरी घंटी, 11:15 से 11:55 बजे तक चौथी घंटी, 11:55 से 12:35 तक छात्रों को एमडीएम दिया जाएगा. 12:35 से 1:15 बजे तक पांचवीं घंटी, 1:15 से 1:55 बजे तक छठवीं घंटी, 1:55 से 2:35 बजे तक सातवीं घंटी 235 से 3:15 बजे तक आठवीं 3:15 बजे सामान्य विद्यार्थियों के लिए छुट्टी कर दी जाएगी. वहीं 3:15 से चार बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा आयोजित होगी. चार से 4:30 बजे तक शिक्षक बच्चों के होमवर्क को चेक करना पाठ टीका तैयार करना मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना एवं साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र छात्राओं की प्रोफाइल तैयार करना इत्यादि कार्यों को करेंगे. परीक्षा के दौरान भी अनिवार्य होगा अन्य विद्यार्थियों का नियमित वर्ग संचालन डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में परीक्षा के दौरान भी अन्य विद्यार्थियों का नियमित वर्ग संचालन अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई होगी. किसी भी वर्ग की परीक्षा होने पर अन्य वर्गों की कक्षाएं किसी भी परिस्थिति में स्थगित नहीं होगी. डीपीओ ने यह भी बताया कि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अब अपनी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करनी है. ऐसा करने पर ही किसी भी शिक्षक शिक्षिका को वेतन मिल सकेगा. वहीं किसी भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने स्तर से विद्यालय के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं करेंगे. इस तरह का मामला सामने आने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version