18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी शुरू, इन जगहों को बनाया गया मूल्यांकन केंद्र …

बेतिया: जिला मुख्यालय के चार मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 1602 आपत्ति प्राप्त मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं (कॉपियों) की स्क्रूटनी (पुनरीक्षण) शुरू हो गया है, जिसे 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा.

बेतिया: जिला मुख्यालय के चार मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 1602 आपत्ति प्राप्त मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं (कॉपियों) की स्क्रूटनी (पुनरीक्षण) शुरू हो गया है, जिसे 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. इन चार केंद्रों में विपिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 224, आमना उर्दू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय 520, राज्य संपोषित कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 302 और राज इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर सर्वाधिक कुल 556 विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं स्क्रूटनी(पुनरीक्षण) के लिये उपलब्ध करायी गयी हैं.डीइओ विनोद कुमार विमल ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच कर चुके किसी भी परीक्षक को स्क्रूटनी में नहीं लगाए जाएंगे. इस बार की स्क्रूटनी में वैसे शिक्षक भी लगाए जाएंगे जिनकी सेवा डेढ़ साल या उससे अधिक की हो चुकी है.

बोर्ड ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये

उन्होंने बताया कि 22 जून से शुरू मैट्रिक की कॉपियों की स्क्रूटनी को लेकर बोर्ड ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये हैं. यहां उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की स्क्रूटनी जिले में पहले ही पूरी की जा चुकी है. वही विगत 26 मई को जारी मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट के बाद कम मार्किंग होने का आरोप लगा उपरोक्त संख्या में परीक्षार्थियों ने अपने रिजल्ट से असंतोष जाहिर करते हुये स्क्रूटनी (पुनरीक्षण) के लिये ऑनलाइन आवेदन किया था. उन्हीं परीक्षार्थियों को आप स्क्रूटनी का मौका दिया गया है. यह स्क्रूटनी 30 जून तक पूरी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें