बकरीद पर्व में 135 स्थानों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी व पुलिस बल : एसडीएम

बकरीद को लेकर एसडीएम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:23 PM

नरकटियागंज बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार का अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बैठक की. इसमें अनुमंडल के सभी बीडीओ सीओ के अलावा 14 थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में आगामी 17 जून को मनाये जाने वाले बकरीद पर्व पर सभी थानों में शांति समिति की बैठक करने, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने, विवादित स्थलों पर सतत निगरानी रखने आदि का निर्देश दिया. एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर विधि व्यवस्था का संधारण कर लें. उन्होंने कहा कि पर्व पर अनुमंडल के 135 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कही भी अशांति फैलने की संभावना हो तो वहां त्वरित कार्रवाई कर उन्हें अवगत करायें. समाज में जो ऐसे कुछ उपद्रवी हैं और सोशल मीडिया साइट्स पर भावनाओं को भड़काने का प्रयास करते हैं. उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. साथ ही पूरी तरह से चेतावनी दे दें, कि किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अगर आपत्तिजनक पोस्ट पाया जाता है तो एडमिन के साथ-साथ जितने भी लोग उस वीडियो अथवा फोटो को फॉरवर्ड करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, सरफराज अहमद, शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, सहोदरा राजीव रंजन कुमार, गौनाहा विनोद कुमार, मटियरिया अंकित कुमार दास, लौरिया संतोष कुमार शर्मा, साठी धीरज कुमार, मैनाटांड़ मंटु कुमार, कंगली काफिल अजहर, सिकटा राज रौशन, बलथर नितीश कुमार, पुरूषोत्तमपुर संजीव कुमार, इनरवा बंसत कुमार, भंगहा राहुल प्रसाद मांझी, मानपुर अजय कुमार चौधरी समेत गौनाहा, सिकटा, लौरिया और मैनाटांड़ के बीडीओ सीओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version