नदी में छलांग लगाने वाली युवती की खोजबीन जारी

गोपालपुर थानाक्षेत्र के शिवाघाट पुल से सिकरहना नदी में छलांग लगाई युवती का अब तक पता नहीं लग सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:05 PM

सिकटा. गोपालपुर थानाक्षेत्र के शिवाघाट पुल से सिकरहना नदी में छलांग लगाई युवती का अब तक पता नहीं लग सका है. सोमवार की देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम नदी में डूबी युवती को तलाशने में जुटी रही. ग्रामीण सूत्रों की माने तो रविवार को जब युवती ने नदी में छलांग लगाया था तो उस समय नदी में पानी थोड़ा कम था, लेकिन शनिवार को नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश में सिकरहना नदी में पानी बढ़ गया है. इससे एसडीआरएफ की टीम को परेशानी हो रही है. बावजूद इसके टीम युवती को खोजने में लगी हुई है. युवती बकुलहर गांव की है, लेकिन अभी तक युवती के परिजनों ने पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है. जानकारी के अनुसार युवती के पिता कहीं बाहर कमाने गए है. थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि युवती को एसडीआरएफ की टीम खोज रही है. अभी वह नहीं मिली है. उसके परिजनों के तरफ से कोई आवेदन अभी नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version