मझौलिया : वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बुधवार को सुगर इंडस्ट्रीज के मिल हाउस में नये सत्र संचालन को लेकर रोलर पूजा किया गया. शुगर इंडस्ट्रीज के महाप्रबंधक यांत्रिकी संतोष कुमार ने पूरे मनोयोग से पूजा अर्चना की. बाबा विश्वकर्मा के जयकारे से पूरा मिल परिसर गूंजायमान रहा. मौके पर उच्चाधिकारियों ने नारियल फोड़ा. नये सत्र संचालन के पहले पूजा अर्चना को लेकर चीनी मिल कर्मियों तथा किसानों में उत्साह देखा गया. उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष सत्र संचालन के पूर्व मिल हाउस में परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की जाती है, फिर श्रमिक पूरे जोश और उत्साह के साथ रिपेयर एंड मेन्टेनेंस के कार्य में लग जाते हैं. सीजन में कोई तकनीकी व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिये सीजनल श्रमिकों को 24 जून से ही उनके कार्यों पर बुला लिया गया है. रोलर पूजन के बाद से ही सभी संकाय के अभियंता अपने अपने कार्यो में जुट जाते हैं. महाप्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति मिल नॉन स्टॉपेज रन करेगा. अधिकारियों की टीम जीएम कमर्शियल यूएन राय की देखरेख में मिल हाउस और एक नंबर रोलर का निरीक्षण किया और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मौके पर महाप्रबंधक वाणिज्य यूएन राय, महाप्रबंधक उत्पादन सर्वेश कुमार दुबे, जीएम प्रोडक्शन डिस्टिलरी प्रदीप कुमार शुक्ला, सीनियर मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा, मैनेजर इंस्ट्रूमेंट के के ठाकुर, हेड कैशियर राजकुमार झुनझुनवाला, बॉयलर इंजीनियर हरिमोहन सिंह, टरबाइन इंजीनियर विनोद कुमार राय, बॉयलिंग हाउस इंजीनियर कृष्णा ठाकुर, सिविल ऑफिसर विजय कुमार पांडेय, सेफ्टी ऑफिसर गोविंद चौधरी, ऑफिसर टाइम ऑफिस एसपी श्रीवास्तव, स्टोर्स इंचार्य मृत्युंजय पांडेय, रामबृक्ष ठाकुर, बाबूलाल ठाकुर आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है