Loading election data...

जिले के 8 केंद्रों पर आरंभ हुई डिग्री सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित डिग्री सत्र 2023-27 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को जिले के 8 केंद्रों पर आरंभ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:02 PM

बेतिया. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित डिग्री सत्र 2023-27 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को जिले के 8 केंद्रों पर आरंभ हुई. परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. पहले दिन की परीक्षा को लेकर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. शहर के एमजेके व आरएलएसवाई कॉलेज परीक्षा केंद्र पर डिग्री सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई.बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों के पहुंचने की वजह से केंद्रों पर थोड़ी देर काफी गहमा-गहमी का आलम रहा. हालांकि बाद में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गई. परीक्षा के पहले दिन ग्रुप ए तथा बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली गई. पहली पाली में ग्रुप ए में शामिल इतिहास, भोजपुरी एलएस डब्ल्यू तथा मैथिली विषयों की परीक्षा ली गई. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी में शामिल राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, जुलॉजी, पर्सियन व संगीत की परीक्षा ली गई. जिला में स्थापित इन केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा डिग्री सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई.इसमें एमजेके कॉलेज बेतिया केंद्र पर महेश्वरनाथ महामाया महिला कॉलेज व आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया के छात्र छात्राओं की परीक्षा ली गई. वहीं आरएलएसवाई कॉलेज केंद्र पर एमजेके कॉलेज,मखदूम बख्स मेमोरियल डिग्री कॉलेज व बाबा भागवत राय डिग्री कॉलेज तेल्हुआ के छात्र छात्राओं की परीक्षा ली गई. उधर बीबीएन कॉलेज बगहा में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर कॉलेज, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़गांव, जीएमएचपी कॉलेज बगहा व पंडित उमा शंकर तिवारी महिला कॉलेज के छात्रों की परीक्षा हुई. जबकि एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज में टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज, मखदूम बख्स मेमोरियल डिग्री कॉलेज उत्तरवाहिनी चनपटिया में संस्कार भारती स्कूल्स ऑफ एजुकेशन व ईश्वर शांति महाविद्यालय झखरा, राजकेश्वर राव नंदनगढ़ डिग्री कॉलेज बिजबनिया, लौरिया में एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज पकड़ी देवराज, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़गांव में बीबीएन कॉलेज, टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में चंपारण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मर्जदवा व राजकेश्वर राव नंदनगढ़ डिग्री कॉलेज लौरिया के छात्रों की परीक्षा आयोजित हुई. डिग्री सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा की शुरुआत मेजर विषयों से हुई. एमजेसी ग्रुप में शामिल विषयों की परीक्षा 25 जुलाई तक आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version