वाल्मीकि नगर पर्यटन नगरी वाल्मीकि नगर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री 27 जून को अपने वाल्मीकि नगर के संभावित आगमन के अवसर पर कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना को देखते हुए मंगलवार की दोपहर डीएम दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डा पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को हवाई पट्टी के नजदीक साफ-सफाई, विधि व्यवस्था निर्धारण, हवाई अड्डा स्थित लाउंज में आवश्यक सुविधाएं बहाल करने को लेकर दिशा निर्देश दिया. मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान बगहा सरोज ने बताया कि सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री के काफिले का रूट निर्धारण को लेकर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बता दें कि सभी 27 जून को मुख्यमंत्री का आगमन विमान द्वारा होने की संभावना को लेकर अधिकारियों द्वारा हवाई पट्टी का पूर्ण रूपेण निरीक्षण किया गया. साथ ही हेलीकॉप्टर के उतरने के स्थान हेली पैड का भी निरीक्षण डीएम द्वारा की गयी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस फोर्स के ठहरने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है