मैनाटांड़/इनरवा( पचं). सीमावर्ती भंगहा थाने के नगरदेही गांव से सेट नेपाल के बिशनपुरवा गांव के पास ओरिया नदी के तट पर जमीन में गाड़े गये दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मामला मंगलवार को दोपहर का है. जानकारी के अनुसार न बिशनपुरवा के समसूल होदा बागड़ खेती कार्य के लिए ओरिया नदी की तरफ आये थे. उन्होंने मिट्टी में गड़े शव के एक हाथ को देखा. उसके बाद भागते हुए गांव गये. लोगों की मामले की जानकारी दी. उसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने नेपाल एपीएफ, जानकी टोला और पिपरा पुलिस को सूचना दी गयी.सूचना मिलते ही नगरदेही एसएसबी और भंगहा पुलिस नदी तट पर पहुंची. वहीं नेपाल एपीएफ, जानकी टोला और पिपरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों देश के पुलिस पदाधिकारियों ने इंडिया और नेपाल के क्षेत्र में शव के गड़े होने की जांच की. जांचोपरांत शव के नेपाल क्षेत्र में गड़े होने का मामला पाया गया. उसके बाद नेपाल एपीएफ ने खोजी कुत्ते को भी मंगाया. जिस शव का हाथ ऊपर दिख रहा था, उसे निकाला गया.
उसके बाद खोजी कुत्ते की मदद से खोज की गयी, तो पहले वाले शव के स्थान से 500 मीटर की दूरी पर दूसरा शव भी गड़ा हुआ मिला. दोनों शव पुरुष के थे. शवों के देखने से पता चल रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद शवों को गाड़ दिया गया था. दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. नेपाल एपीएफ के पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे और दोनों शवों को अपने साथ लेकर वीरगंज चले गये. शव जहां मिले हैं वहां एक झोले में हड्डी, जड़ी बूटी, माला जैसे तांत्रिक अपने पास सामान रखते हैं, वैसा सामान मिला है. मौके पर मौजूद लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है