बेतिया.165 स्कूलों में कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के लिए अलग से कोड दिया गया है. यह विद्यालय पहले से उत्क्रमित विद्यालय थे. इनमें पहले आठवीं तक ही ही शिक्षा दी जाती थी, लेकिन अब इसे 12वीं तक विस्तारित किया गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा इन विद्यालयों में अलग से नवीं से 12वीं के लिए कोड दे दिया गया है. एमआईएस प्रभारी अरुण कुमार अकेला ने कहा कि विभागीय निर्देश के मुताबिक इन विद्यालयों के यू डाइस कोड के साथ-साथ रिकॉर्ड को भी अपडेट किया जाएगा. पुराने कोड पर मध्य विद्यालय और नए कोड पर हाई स्कूल को संचालित किया जाएगा. गौरतलब है कि पहले एक ही कोड पर कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के विद्यालय चल रहे थे. लेकिन नए निर्देश के मुताबिक के जहां मिडिल स्कूल है, वहां उसके अलग कोड और हाई स्कूल के अलग कोड दिए जाएंगे.कोड न देने से फंस सकता है विषय का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है