लक्ष्मीपुर व जटाशंकर वन क्षेत्र में आग लगने से सात एकड़ सदाबहार जंगल जलकर नष्ट
वीटीआर वन प्रमंडल दो अंतर्गत भेड़िहारी वन क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पुराना गन्ना तौल कांटा के पीछे वन क्षेत्र में कक्ष संख्या एम 26 एवं जटाशंकर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या टी 3 में बुधवार की दोपहर आग लगने से करीब सात एकड़ सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया.
वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो अंतर्गत भेड़िहारी वन क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पुराना गन्ना तौल कांटा के पीछे वन क्षेत्र में कक्ष संख्या एम 26 एवं जटाशंकर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या टी 3 में बुधवार की दोपहर आग लगने से करीब सात एकड़ सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया. इस घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान और कोतराहा वन परिक्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों व फायर वाचरों के टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. रेंजर ने बताया कि किसी शरारती तत्वों के लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वही ग्रामीणों से अपील है कि ग्रीष्म ऋतु में पत्ते सूखे होते हैं. वन क्षेत्र के अंदर धूम्रपान या आग जलाने की कोशिश ना करें. अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस आग लगी में छोटे-छोटे पेड़ पौधे व कीड़े-मकोड़े को नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है