साठी/चनपटिया/मझौलिया . जिले में साठी, चनपटिया और मझौलिया पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी में देशी-विदेशी शराब व बाइक जब्त करते हुए विभिन्न जगहों से सात गिरफ्तार किये गये, जबकि अन्य फरार हो गये. साठी के संतपुर गांव में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने दो टीमों का गठन कर छापेमारी किया. एक का नेतृत्व स्वयं तथा दूसरे टीम का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया. इस दौरान 50 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तस्कर बुनेला यादव, बंजरिया, जितपुर थाना सेमरा जिला बगहा को गिरफ्तार किया. अन्य अंधेरे का लाभ लेकर भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि हम लोगों छह तस्कर इस धंधा में शामिल थे. जिसमें नन्द किशोर यादव, रूक्मणी देवी, रामू मुखिया, रंभू मुखिया, मदन मुखिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार आरोपी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर उसको सोमवार जेल भेजा दिया गया. मझौलिया में बीती रात्रि विशेष छापेमारी में मझौलिया गांव निवासी रामा साह के पुत्र बिक्की उर्फ निरंजन साह, धोकराहा धांगड़ टोली निवासी भाग राशन धांगड़ के पुत्र राजू धांगड़ तथा राजू धांगड़ के पुत्र कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि इनलोगों के पास से 10 पीस फ्रूटी 180 एमएल तथा चार लीटर देशी शराब जब्त किया गया है. वही सिरिसिया अड्डा निवासी मेधू राम के पुत्र नंदलाल को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह आर्य समाज मंदिर के समीप से एक अपाची बाइक संख्या बीआरओ5ए-2768 पर प्लास्टिक के बोरे में रखकर ले जाया जा रहा 40 लीटर चुलाई शराब बरामद करते हुए साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी कैलाश मुखिया का लड़का संदेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है