मझौलिया और चनपटिया में आग से सात घर जले, लाखों की क्षति
.प्रखंड अंतर्गत महानवा गांव के वार्ड नंबर 13 में रविवार की देर रात अचानक लगी से पांच लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.
मझौलिया/चनपटिया .प्रखंड अंतर्गत महानवा गांव के वार्ड नंबर 13 में रविवार की देर रात अचानक लगी से पांच लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. इस घटना के पीड़ितों में कलावती देवी पति ताराचंद साह, रघुनाथ साह, गांधी साह, गोपाल साह तथा दीनानाथ पाण्डेय के नाम शामिल हैं. वार्ड सदस्य सजावल अंसारी ने बताया कि आग से सर्वाधिक क्षति गांधी साह को हुई है. घर में रखें किराना सामान के साथ फ्रीज गहना कपड़ा ठंडा बोतल सब जलकर राख हो गए. बताते है कि आग लगने की खबर पर अग्निशमन दस्ता पहुंचा तब तक सब कुछ जल चुका था. सीओ राजीव रंजन ने बताया घटना स्थल पर जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है. क्षति का आकलन कर सभी को सरकारी सहायता मुहैया कराई जायेगी. इधर राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार अंचल के खर्ग पोखरिया पंचायत अंतर्गत कर्णपट्टी वार्ड-9 में सोमवार की दोपहर हुई शॉर्ट-सर्किट से अगलगी में दो घर जलकर खाक हो गए. अगलगी में गृह स्वामी नासिर खां एवं नवसाद खां के घर में रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर, नगद सहित सभी सामान राख हो गए. इस घटना में करीब दो लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के समय दोनों गृह स्वामी घर छोड़कर परिवार के साथ खेत में काम कर थे. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अंचल प्रशासन की ओर से क्षति का आकलन किया जा रहा है. बाक्स में : दिउलिया में आग से चार घर जले, लाखों के सामान खाक नरकटियागंज. नगर के दिउलिया वार्ड 24 के चार घर जल गये. पीड़ितों में शमशाद अली, मु. साबरा, नुरहसन मियां और भुअर मियां के घर और घर में रखे सारे सामान जल गये. आग का कारण बिजली का हाई टेंशन तार से निकलने वाली चिंगारी बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर सभी लोग तपती धूप में अपने अपने घरों के पास बैठे थे. इसी बीच तार से चिंगारी नीचे गिरी और आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें भयावह रूप ले ली और चारों लोगों का घर और घरों में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया.