बगहा/मधुबनी. बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के धनहा पुल चौक पर गत दिवस सोमवार रात लगभग दो बजे भीषण आग की लपेट में आने से सात दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि मौके पर पहुंची धनहा थाना पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है. फिलहाल घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि दुकानों में रखा सारा सामान कुछ ही पल में जलकर खाक हो गया.अग्निशमन दल को बुलाया गया. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. दुकानदार राजेश साह का झुलसा चेहरा इस घटना में किसी की जान माल की नुकसान होने की सूचना नहीं है. लेकिन अखबार ब्रिकेता व दुकानदार राजेश साह का चेहरा झुलस गया है और दुकानदारों में भारी नुकसान हुआ है.प्राप्त जानकारी में विभिन्न दुकानदारों का लाखों की संपत्ति खाक हो चुकी है. आगजनी में प्रभावित हुए दुकानदारों में फल, मिठाई, किराना, अखबार और अन्य सामान बेचने वाले लोग शामिल हैं. इनमें से कुछ दुकानदारों ने अपनी पूरी जमा-पूंजी इन दुकानों में लगा रखी थी. स्थानीय निवासी छठु कुशवाहा, विजय बीन, अशोक यादव,राजेश शाह, सुनीता देवी. दीपक साह और वीरेंद्र यादव की दुकानें आग की चपेट में आ गईं. सबसे ज्यादा नुकसान विधवा सुनीता देवी व राजेश साह का हुआ है.बताते चले कि पिछले 13 सालों से अपनी झोपड़ी में चाय और मिठाई की दुकान चलाकर विधवा सुनिता अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. आग में उनकी दुकान का सारा सामान व नगदी के अलावा फ्रिज और गहने जलकर राख हो गए. इसके अलावा अन्य दुकानदारों का भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जिनमें मिठाई किराना और अन्य जरूरी सामान भी शामिल हैं. इस घटना से लोगो में आक्रोशित हैं, प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग स्थानीय लोग इस घटना से बेहद आक्रोशित हैं और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कई दुकानदारों ने बताया कि इस घटना के बाद उनके पास जीवन यापन का कोई जरिया नहीं बचा है.अब प्रशासन पर दुकानदारों की उम्मीद है.पुलिस और फॉरेंसिक की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. बोले थानाध्यक्ष बावत जानकारी देते हुए धनहा थाना अध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया की आवेदन प्राप्त होते ही आवेदन के आलोक में कार्रवाई किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है