धांधली में नगर निगम के टैक्स कलेक्शन एजेंसी का अनुबंध रद्द, ईंधन की अत्यधिक खपत पर हंगामा
सामान्य बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बेतिया नगर निगम में टैक्स कलेक्शन में धांधली पाये जाने पर निगम बोर्ड ने एजेंसी का अनुबंध रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया है. दावा है कि निगम बोर्ड गठन से पूर्व 13 फीसदी के कमीशन पर प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए ””””””””स्पैरो”””””””” एजेंसी का चयन हुआ था. बोर्ड ने इस कमीशन दर को अत्यधिक बताया. आरोप है कि टैक्स वसूली में तमाम गड़बड़िया मिली है. इसको लेकर बोर्ड की बैठक में सर्वसहमति के आधार पर एजेंसी का इकरानामा रद्द कर दिया गया है. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के कुल 46 वार्डों में उक्त आउट सोर्सिंग एजेंसी के द्वारा जारी टैक्स कलेक्शन के लिए बहुत ऊंचे कमीशन पर तीन प्लस दो कुल पांच साल के लिए चुन लिया गया था. उसमें भी वसूली में नागरिकों से वसूली की शिकायत आए दिन मिल रही थी. श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि ऐसी धांधली के अतिरिक्त एजेंसी को नगर निगम के सरकारी खर्च पर करीब नौ लाख का सॉफ्टवेयर भी दे दिया गया था. महापौर ने पारित प्रस्ताव के हवाले से यह भी बताया कि नगर निगम कार्यालय परिसर के घारी पर बड़ी संख्या में मजदूरों की तैनाती की आड़ में अरसे से जारी लूट खसोट और बंदरबांट पर रोक के लिए बोर्ड ने मजदूरों की संख्या को घटाने का निर्देश देकर प्रस्ताव पारित किया है. नगर के फुटपाथी दुकानदारों से लूट खसोट के उद्देश्य से सोवाबाबू चौक बाइक स्टैंड सहित मीना बाजार के अन्य तीन सैरातों की जारी बंदोबस्ती प्रक्रिया पर बोर्ड ने रोक का प्रस्ताव एवं विभागीय मार्गदर्शन प्राप्त करने को बहुमत से पारित किया है. महापौर ने बताया कि इसके साथ ही मीना बाजार के पास पूर्ववर्ती टांगा स्टैंड परिसर में बाइक व छोटे वाहन पार्किंग का नया स्टैंड कायम करके सघन शहरी क्षेत्र में जारी अवैध पार्किंग को रोकने के उद्देश्य से प्रस्ताव भी बहुमत से पारित किया गया है. निगम के विभिन्न जगहों पर महिला चेंजिंग रूम बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है