मुंहबोली मौसी को शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने मुंहबोली मौसी को ही अपने हवश का शिकार बना लिया. जब पीड़िता शादी का दबाव बनायी तो उसने घरवालों के साथ मिलकर शादी करने से इंकार कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 8:40 PM

नरकटियागंज (पचं). शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने मुंहबोली मौसी को ही अपने हवश का शिकार बना लिया. जब पीड़िता शादी का दबाव बनायी तो उसने घरवालों के साथ मिलकर शादी करने से इंकार कर दिया है. मामले में पीड़िता ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें शिकारपुर थाना क्षेत्र के भंटहवा पीपरा गांव निवासी अफरोज अंसारी, उसके पिता इम्तेयाज अंसारी समेत तीन महिलाओं को आरोपित की है.

एफआइआर में पीड़िता ने बताया है कि आरोपित अफरोज अंसारी की दूर के रिश्ते में वह मौसी लगती है. हम उम्र होने के कारण दोनों हमेशा बातचीत करते रहते थे. इस बीच अफरोज अंसारी शादी का झांसा देकर उसको प्रेमजाल में फांस लिया. पहली दफा रिश्तेदारी में शादी समारोह में दोनों गये थे. जहां मौके का फायदा उठाकर अफरोज ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने नाराजगी जाहिर करते हुए घरवालों को बताने की बात कही तो वह शादी का प्रलोभन देकर चुप करा दिया. इस तरह चार साल तक अफरोज ने उसके साथ यौन शोषण किया और दोनों लिव एंड रिलेशनशिप में रहे. जब भी वह शादी करने की बात करती थी तो वह टाल-मटोल कर देता था.

इसी बीच अफरोज की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गयी. शादी तय होने के बाद पीड़िता ने सारी बात अपने घरवालों को बताई. घरवाले जब पूछने गये तो अफरोज एवं उसके पिता और घरवाले मिलकर पीड़िता के परिजनों को मारपीट कर घर से भगा दिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित लड़की को मेडिकल व बयान के के लिए बेतिया भेज दिया गया है. न्यायालय में बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version