19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, एफआइआर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की के साथ उसी के रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है.

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की के साथ उसी के रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है. यही नहीं उसने लड़की का अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने की धमकी भी दी है. मामले में लड़की की मां ने शिकारपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर में बिनवलिया गांव निवासी युवक शुफरान अंसारी, नुरुल होदा अंसारी और उसकी मां को आरोपित किया है. एफआइआर में बताया है कि वह रिश्तेदार युवक हम लोगों से मिलता जुलता था. इस क्रम में अपनी लड़की की शादी उससे करने का मन बनाया. बातचीत में युवक के घर वाले शादी करने के लिए राजी हुए. मंगनी का रस्म करने के लिए युवक की मां के डिमांड पर कपड़ा, मिठाई व अन्य सामग्री के साथ 51 हजार रुपए उपहार स्वरूप दिया. इसके बाद अक्तूबर से नवंबर के बीच शादी करने की बात तय हो गई. इस क्रम में बीते 13 जुलाई को लड़की के माता-पिता युवक के गांव शादी की तिथि तय करने के लिए पहुंचे तो युवक और उसकी मां ने नगद तीन लाख और एक बुलेट मोटरसाइकिल की फिर डिमांड रख दी. यह बात सुनकर लड़की वाले दंग रह गए. लड़की के मां ने बताया कि हम लोग काफी गरीब मजबूर लोग हैं. इतना दहेज नहीं दे सकते. उनके सामने काफी गिड़गिड़ाया गया. लेकिन उनकी मजबूरी सुनने के बजाय युवक शुफरान अंसारी तथा उसकी मां आग बबूला हो गए. लड़की के माता पिता से गाली गलौज करते हुए और धक्का मुक्की करके उन्हें अपने दरवाजे से भगा दिया. इसके बाद वहां हंगामा होने पर गांव के कुछ लोग आए और बीच बचाव किए. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें