शादी का झांसा देकर कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा का यौन शोषण
जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर कोचिंग में पढ़ने वाली लड़की का यौन शोषण किया गया.
बेतिया . जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर कोचिंग में पढ़ने वाली लड़की का यौन शोषण किया गया. लड़के के बहकावे में आयी लड़की घर से नगद एवं आभूषण लेकर फरार हो गयी थी, लेकिन बीच रास्ते में धोखा देने के बाद उसने आश्वस्त किया था कि शादी करेगा, लेकिन नहीं किया. अंतत: पीड़िता ने सिरिसिया थाने में उक्त लड़के समेत उसके पिता, माता बहन भाई पर एफआईआर दर्ज करायी है.
सिरिसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने बताया कि मामले की छानबीन आरंभ कर दी गयी है.पीड़िता ने बताया है कि वह एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी. इस दौरान इस कोचिंग का संदीप उसका हमेशा पीछा करता था और कहता था कि वह उसे पसंद करता है, लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं देती थी, धीरे-धीरे वे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. इसी बीच संदीप उसे घुमाने के बहाने बेतिया अपने दोस्तों के डेरा पर ले गया और उससे शारीरिक संबंध बनाया. विगत 18 जून को शादी करने का झांसा देकर वह पीड़िता को घर से भगा ले गया और बेतिया में एक कमरे में रखकर इसका लगातार शारीरिक शोषण करने लगा. पीड़िता अपने साथ घर से 60 हजार रुपये और अपनी मां का आभूषण भी लेकर आई थी. फिर एक दिन संदीप बोला कि यहां रहने पर हम लोग पकड़े जा सकते हैं. बाहर चलने का बहाना बनाकर रुपये और आभूषण किसी को बुलाकर दे दिया. पीड़िता को लेकर स्टेशन चौक पर चला आया और भागने की कोशिश करने लगा. संदेह होने पर पीड़िता उससे झगड़ने लगी. इसी बीच पुलिस आ गई और उसे पकड़कर नगर थाना ले गई. इसकी जानकारी होने पर परिजन आए तो संदीप बोला कि दो माह में वह उससे शादी कर लेगा, लेकिन बाद में वह घर से भाग गया. इसकी जानकारी होने पर 25 अगस्त को पीड़िता उसके घर गई तो वहां मौजूद आरोपितों ने गाली गलौज और मारपीट कर भगा दिया. जान मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी में पटखौली निवासी संदीप कुमार, संदीप के पिता महंत यादव, मां सावित्री देवी, बहन खुशबू कुमारी व नंदू यादव को नामजद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है