पहले शादी का झांसा दे यौन शोषण, फिर गर्भपात, अब कर रहा इनकार
थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 20 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं गर्भपात कराने के मामले में थाने में कटहरी गांव की एक युवक व उनके परिजनों पर प्राथमिक दर्ज कराई है.
साठी. थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 20 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं गर्भपात कराने के मामले में थाने में कटहरी गांव की एक युवक व उनके परिजनों पर प्राथमिक दर्ज कराई है. अपने दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि विद्यालय आने-जाने के क्रम में थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार से मुलाकात हुई. आशीष कुमार ने मुझे शादी करने का इजहार किया और एक दिन घर बुलाया कि मैं अपने माता-पिता से तुम्हें मिलवाता हूं. जब मैं उसके घर गई तो वह घर पर अकेला था और शादी करने की बात बात कर जबरदस्ती हमारे साथ शारीरिक संबंध बना लिया. एक साल से हमारे साथ यह संबंध चला रहा है. मैं लोक लज्जा से किसी को यह बात नहीं बताई. इस दौरान मैं गर्भवती हो गई. एक दिन मैं उसके घर जाकर आशीष एवं उसके पिता देवेन्द्र प्रसाद एवं माता प्रीति देवी तथा भाई प्रिंस कुमार से अपने गर्भवती होने के बारे में बताई तो पांच जुलाई 2023 को ये लोग बेतिया ले जाकर एक चिकित्सक के यहां मेरा गर्भपात करा दिया और बोला कि तुम्हारी शादी हम लोग धूमधाम से करेंगे. अब आशीष कुमारअपने माता-पिता के सहयोग से गलत काम भी किया और शादी करने से इनकार कर रहा है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है तथा अभियुक्तों के धर पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है. वहीं कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच उपरांत 64 के बयान के लिए न्यायालय में भेजा गया है और दोषियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है