बेतिया . कलश स्थापना के साथ-साथ गुरुवार से शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया. कई दिनों से पर्व की तैयारी में जुटे लोगों ने नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की. मंदिरों से लेकर घरों तक में कलश स्थापित कर मां का आह्वान किया गया. नवरात्र को लेकर शहर का माहौल गुरूवार सुबह से ही भक्तिमय दिख रहा था. मंदिरों के आसपास तथा लोगों के घरों से माता रानी के गीतों व भजनों की धुन सुनाई दे रही थी. नगर के लाल बाजार स्थित बेतिया राज जोड़ा शिवालय मंदिर, मां काली धाम मंदिर, दुर्गा बाग मंदिर जैसे प्रमुख मंदिरों के साथ-साथ जिले भर के सभी बड़े छोटे मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ दिखी. देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का तांता लग गया. मंदिर परिसर जहां श्रद्धालुओं से गुलजार दिखा. वहीं दुर्गा मां के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. नवरात्र को लेकर लाल बाजार स्थित जोड़ा शिवालय मंदिर सहित अन्य मंदिरों तथा उसके आसपास पूजा समितियों द्वारा मनमोहक फूलों व रंग बिरंगी चुनरियों से साज सज्जा व लाइटिंग का भव्य कार्य भी कराया गया हैं. जो शाम होते ही अपनी भव्यता और चकाचौंध से लोगों को आकर्षित करेगा. ———— गुलजार हुए बाजार, बढ़ गई रौनक नवरात्र को लेकर शहर के बाजार भी गुलजार हो गये हैं. लाल बाजार, मीना बाजार, सोआ बाबू चौक, समाहरणालय चौक, सुप्रिया रोड़ समेत अन्य इलाकों में लोगों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन जा रही हैं. मीना बाजार और कलेक्ट्रिएट के समीप स्थित फल दुकानों पर लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही हैं. ऐसी ही स्थिति किराना व पूजा सामग्री के दुकानों पर भी दिख रही हैं. नगर के सुप्रिया रोड स्टेशन चौक स्थित घर संसार में पूजा सामग्री, धूप अगरबत्ती व मखाना, मेवे तथा ड्राई फ्रूट्स खरीदने लोग पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है