धोखाधड़ी मामले में जांच करने गए शिकारपुर के एसआई पर हमला, फाड़ी वर्दी

शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर गांव में धोखाधड़ी के मामले में नोटिस देने गए शिकारपुर थाना के एसआई पर हमला कर दने का मामला सामने आया है.

By SATISH KUMAR | March 13, 2025 8:24 PM
an image

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर गांव में धोखाधड़ी के मामले में नोटिस देने गए शिकारपुर थाना के एसआई पर हमला कर दने का मामला सामने आया है. मामले में हमलावर और शिकारपुर तथा गौनाहा थाना में आधा दर्जन मामलो में आरोपित जयमंगलापुर गांव निवासी रूनझुन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी पर मला करने के मामले में रूनझुन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रूपझुन पर शिकारपुर और गौनाहा थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद तबियत खराब होने की बात पर पुलिस ने रूनझुन उपाध्याय को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने बेतिया रेफर कर दिया. अभी वह पुलिस अभिरक्षा में बेतिया में इलाजरत है. पुलिस पर हमला मामले में शिकारपुर थाना के एस आई विपिन कुमार ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि जयमंगलापुर गांव निवासी रूनझुन उपाध्याय के उपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. इस मामले में एस आई रूनझुन उपाध्याय के घर जाकर उनको नोटिस दे रहे थे. रूनझुन उपाध्याय नोटिस देने के बजाय एस आई पर हमला कर दिया. एसआई के साथ मारपीट करने लगा इस दौरान एस आई की वर्दी भी फाड़ दी. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एफआईआर में उसने आरोप लगाया है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा एसआई के साथ मारपीट और धक्का मुक्की करने का आरोप है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रूनझुन उपाध्याय को पकड़ कर थाना लाया गया तो अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत की. उसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो बेतिया में इलाज कराया जा रहा है. अभी वह ठीक है, उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रूनझुन उपाध्याय पर शिकारपुर थाना एंव गौनाहा थाना में मिलाकर कुल 8 मामले दर्ज हैं. वह पहले भी बिमारी का नाटक बनाकर हथकड़ी समेत शिकारपुर थाना क्षेत्र से फरार हो गया था. विदित हो कि रूनझुन उपाध्याय के खिलाफ धोबनी गांव निवासी अफाक अली ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें आरोप है कि रूनझुन उपाध्याय भाड़े पर जेसीबी लेकर चलाया और भाड़े का रुपया तो दूर जेसीबी देने से मना कर दिया. मांगने पर 12 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version