6.750 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण की जद में आयेंगे 200 से अधिक दुकानदार
शहर को एक फोरलेन का तोहफा विकास का द्वार साबित होने वाला है.
बेतिया. शहर को एक फोरलेन का तोहफा विकास का द्वार साबित होने वाला है. बरवत सेना से लेकर जीएमसीएच तक बनने वाली फोरलेन सड़क इस शहर की लाइफलाइन होगी. नया फोरलेन सीधे पटना से कनेक्ट होगा और शहर को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी. खासकर मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों के लिए यह वरदान साबित होगा. वहीं जीएमसीएच का पटना एम्स से जुड़ाव होगा. शहर के व्यस्ततम सड़कों से होकर अस्पताल जाने से छुटकारा मिलने वाली है. मरीजों को अस्पताल के पूर्वी हिस्से से प्रवेश की सुविधा मिलेगी. वें फोर लेन सड़क से यहां आ जा सकेंगे. जानकारी के अनुसार इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) से बेतिया अरेराज रोड के बरवत सेना तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था. इसकी पूर्व में ही प्रशासनिक स्वीकृति सरकार से मिल चुकी है. इधर कैबिनेट से भी मंजूरी मिलने के बाद इस 6.750 किलोमीटर लंबे फोरलेन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. लेकिन इस फोरलेन की जद में करीब 200 से अधिक दुकानदार आयेंगे. इस फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर सरकारी और प्रशासनिक कवायद शीघ्र ही शुरू होने वाली है. इससे इस सड़क मार्ग के किनारे पर स्थित दुकानदारों की बेचैनी बढ़ गयी है.
उल्लेखनीय है कि शहर के बरवत से सर्किट हाउस, पॉवर हाउस चौक, टाउन हॉल, आलोक भारती रोड, सब्जी मंडी होते हुए बड़ा रमना, प्रेक्षागृह, महाराजा स्टेडियम पथरीघाट जीएमसीएच तक यह सड़क जाएगी. मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल तक पहुंचने के लिए यहीं एक सुगम मार्ग होगा. वैसे इस सड़क में 1.7 किमी नगर निगम और शेष 5.050 किमी पथ निर्माण विभाग के अधीन है. वैसे तो इस मार्ग के पुराने सर्वे में करीब 70-80 दुकानें थीं. इधर सड़क निर्माण को लेकर शीघ्र ही दुकानदारों को चिन्हित किया जाना है. अनुमान है कि 50 से 60 फीट चौड़ी फोरलेन सड़क की जद में लगभग 200 से अधिक दुकानें आयेंगी. जिनको प्रशासन की ओर से चिन्हित होने के बाद नोटिस जारी की जायेगी. जानकारी के अनुसार कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कई दुकानदार अपनी दुकानों के लिए नयी जगह की तलाश में जुट गये है. कई दुकानदार एक दूसरे से इसकी जानकारी लेने में जुटे हैं. वैसे यह फोरलेन सड़क पर्यटकों के लिए कारगर व बेहतर सड़क साबित होगी. इसको लेकर बेतिया-पटना फोरलेन निर्माण में भी तेजी आ गयी है.फोरलेन निर्माण के लिए जैसा सरकारी व जिला प्रशासन का निर्देश होगा, उसका पालन किया जायेगा. सर्वे के बाद ही दुकानदारों की सही संख्या का पता चल पायेगा. निर्देश प्राप्त होते ही नगर निगम के अधीन फोर लेन के लिए अग्रेतर कार्रवाई आरंभ होगी.
विनोद कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है