ससुराल में बीमार विवाहिता को भूखा रखकर तड़पाया, अस्पताल में तोड़ा दम
शराब पीने के विरोध करने पर पहले तो पति व उसके घरवालों ने विवाहिता का खाना पीना बंद कर दिया और फिर उसके साथ मारपीट की.
बेतिया. शराब पीने के विरोध करने पर पहले तो पति व उसके घरवालों ने विवाहिता का खाना पीना बंद कर दिया और फिर उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि भूखा रखकर विवाहिता को तड़पाया गया, इससे वह काफी बीमार हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामला पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत मोतिहारी के मुफस्सिल थाना के महमूद नगर की है. जीएमसीएच में 24 साल की विवाहिता ब्यूटी की मौत के बाद पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर थाने को भेज दिया है. जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया गया कि जीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार की रात करीब 03:30 बजे विवाहिता की मौत हुई है. मृतका पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत मोतिहारी के मुफस्सिल थाना के महमूद नगर निवासी छोटन साह की पत्नी ब्यूटी देवी (24) है. घटना की सूचना पर अस्पताल नाका थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर मायके वाले को सौंप दिया है. इधर अस्पताल में मौजूद मृतका के पिता नगर थाना के कोईरी टोला वार्ड 26 निवासी राकेश साह ने बताया कि ब्यूटी की शादी वर्ष 2019 में छोटन साह से हुई थी. उसका पति राज मिस्त्री का काम करता है. उसकी दो बेटी स्नेहा कुमारी (3.5) तथा गौरी कुमारी (1.5) की है. उन्होंने पति छोटन साह, ससुर जग्गु साह, सास मैना देवी, भसूर रामबाबू साह, उपेंद्र साह, देयादिन सीमा देवी, ननद माला पर ब्यूटी के साथ मारपीट करने तथा खाना नहीं देने का आरोप लगाया है. बताया कि ब्यूटी का पति दारू पीता था. जिसका विरोध ब्यूटी करती थी. पति व परिवार के अन्य सदस्यों ने दिवाली के एक सप्ताह पूर्व उसके साथ काफी मारपीट किए और खाना तक बंद कर दिए. पिता को इस बात की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे और इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस टीम बुलाया. पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
भूख रहने से बीमार हो गई थी ब्यूटी
पिता ने बताया कि खाना नहीं देने के कारण उनकी बेटी को टीबी की भी बीमारी हो गई थी. एक सप्ताह के बाद ठीक हो जाने के बाद अपनी पुत्री को घर ले गए. इस दस दिन बाद फिर तबीयत बिगड़ने लगी. शनिवार को दूबारा जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. इधर अस्पताल ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. कार्रवाई के लिए फर्द बयान को संबंधित थाना को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है