बीमार वृद्ध भालू की हुई मौत, पोस्टमार्टम के उपरांत किया गया दाह संस्कार
टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे मृत त्रिवेणी कैनल के समीप बीमार और वृद्ध भालू अचेत अवस्था में गुरुवार को मिला था.
वाल्मीकि नगर. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे मृत त्रिवेणी कैनल के समीप बीमार और वृद्ध भालू अचेत अवस्था में गुरुवार को मिला था. जिसका वन विभाग द्वारा रेस्क्यू के उपरांत वन विभाग के डॉ. मनोज कुमार टोनी के द्वारा उपचार किया जा रहा था. उपचार के दौरान गुरुवार की शाम भालू की मौत हो गई. इस बाबत जानकारी देते हुए वन प्रमंडल 2 के डीएफओ पीयूष बरनवाल ने बताया कि मादा भालू काफी वृद्ध हो चुकी थी. इसकी उम्र लगभग 18 वर्ष हो गई थी.उम्र ढलने के कारण भालू बीमार हो गयी थी,जिससे चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही थी. जिसकी मौत उपचार के दौरान हो गई. पोस्टमार्टम के उपरांत मृत भालू का अंतिम संस्कार जटाशंकर वन क्षेत्र के हाथी सेड के समीप कर दिया गया है.साथ ही उसके बिसरे को जांच के लिए देहरादून भेज दिया गया है. जिससे उसके मौत के सही कारणों का पता लग सके. इस मौके पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के साईं कृष्णा,रेंजर शिवकुमार राम,रेंजर श्रीनिवासन नवीन,पशु चिकित्सक मनोज कुमार टोनी, ईडीसी अध्यक्ष राजेश काजी,हरिनारायण काजी,डब्ल्यू टी आई के पावेल घोष सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है