13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकरहना तटबंध विरोध संघर्ष समिति का गठन, ओमप्रकाश बने अध्यक्ष

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोगों की एक संयुक्त बैठक जिला पार्षद नेहाल अहमद के आवास पर हुई.

चनपटिया. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोगों की एक संयुक्त बैठक जिला पार्षद नेहाल अहमद के आवास पर हुई. इसमें बताया गया कि विभाग की ओर से सिकरहना तटबंध के निर्माण की तैयारी हो रही है. जबकि इससे निर्माण से तटबंध के उतर दिशा के सैकड़ों गांव और टोला बर्बाद और बंजर हो जायेगें. दक्षिण दिशा के गांव में बर्षा की पानी लग जाएगी और फसल खरा हो जाएंगे. इसको लेकर सिकरहना तटबंध विरोध संघर्ष समिति का गठन किया गया. ओम प्रकाश क्रांति को इसका अध्यक्ष बनाया गया. अशोक कुशवाहा, जिला पार्षद मो जियाउ्दीन और जिला पार्षद नेहाल अहमद उपाध्यक्ष बनाये गए. जबकि सचिव अली असगर मुखिया, संयुक्त सचिव जगरनाथ यादव, जिला पार्षद, राजीव रंजन, शौकत अली मुखिया, विकास कुमार, नवल किशोर कुशवाहा को तथा कोषाध्यक्ष गिरिश लाल पूर्व मुखिया एव़ उप कोषाध्यक्ष रामानंद शुक्ल को बनाया गया. अध्यक्ष ओमप्रकाश क्रांति ने बताया कि आज जब वर्षों पूर्व बने रिंग बांध और बांध के मरम्मत व् उच्चीकरण की जरूरत है तो नया बांध बना कर क्षेत्र की जनता के सामने संकट उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है. इस तटबंध का निर्माण जन हित में नहीं है. इसको लेकर 5 दिसम्बर को चनपटिया तथा 9 दिसंबर को मझौलिया प्रखंड पर तथा 23 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगी. मौके पर कैलाश दास, राधामोहन यादव, योगेन्द्र यादव, अजय कुमार, संजय कुमार, कुदुस कुरैशी, डॉ बी हसन, मदन शर्मा, संतोष साह, धर्म कुशवाहा, नेहाल दास, प्रभु प्रसाद, सुबोध मुखिया, बैजनाथ यादव, मनबोध साह, पारस ठाकुर, जग महतो, मुस्तफा, असलम, निरंजन कुमार, रविन्द्र महतो, अली अख्तर, धुरी मुखिया, सुनील दास, हीरामन साह, इरशाद हुसैन आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें