दोनों मासूम बेटियों की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा

गंडक नदी में डूबकर मरी दो मासूम बच्चियों के घर तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:27 PM

बगहा/भितहा. गंडक नदी में डूबकर मरी दो मासूम बच्चियों के घर तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं 40 वर्ष पहले बकरी चैन गये जहांगीर अंसारी की मौत हुई थी. वृत बड़हरा गांव का ही मामला था. इसी घटना स्थल पर नाव डूबी थी जिसमें 16 लोगों की डूबकर मौत हो गयी थी.

प्राप्त समाचार के अनुसार भितहा-गंडक नदी में दो बच्चों के डूबने के मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. एक बकरी चरवाहा की मौत हो गई थी. ज्ञात हो कि व स्थानीय लोगों का माने तो 40 वर्ष पहले वृत बड़हरा गांव के ही निवासी मुस्तकीम अंसारी पुत्र जहांगीर अंसारी की भी मृत्यु बकरी चराने के लिए उसी जगह पर गया हुआ था. जहां गंडक नदी में नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में जाने के बाद डूबकर मौत हो गयी थी.

वर्ष 2007 में नौ महिला सहित 16 लोगों की डूबकर हुई थी मौत

वहीं दूसरी ओर बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना क्षेत्र में वर्ष 2007 में सुबह नौ बजे के आसपास गंडक पार कर अपने खेत में काम करने नाव पर सवार हो जा रहे तकरीबन 16 लोगों की मौत नाव डूबने से उसी जगह पर हो गयी थी. जिसमें नौ महिलाएं व्रत बड़हरा के और छह रूपही टांड़ और एक रेड़हा घोड़ा कंजा का आदमी सम्मिलित रहा. जिसकी चर्चा आज भी स्थानीय स्तर पर होती है.

बार – बार उसी जगह पर हो रही है घटना

यह उसी जगह की तीसरी घटना गुरुवार के शाम घटी. जहां बकरी चराने गयी दो मासूम बच्चियों का मौत नहाने के क्रम में डूबकर हो गयी. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है. दूसरी तरफ परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. दोनों शव का पोस्टमार्टम बगहा अनुमंडलीय अस्पताल होने के बाद गांव में पहुंचने के बाद परिवार तथा लोगों रो- रोकर बुरा हाल है.

बोले सीओ

वहीं दूसरी तरफ भितहा अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से 4-4 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी. दोनों शव का पोस्टमार्टम बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version