बाइक से बहनोई संग इलाज कराने जा रही साली की सड़क हादसे में मौत
लौरिया-चनपटिया मुख्य मार्ग पर राजकेश्वर राव नंदनगढ़ महाविद्यालय के पास बाइक पर जा रही महिला की ट्रक के धक्के से सड़क पर सिर के बल गिरने से दर्दनाक मौत हो गई.
लौरिया. लौरिया-चनपटिया मुख्य मार्ग पर राजकेश्वर राव नंदनगढ़ महाविद्यालय के पास बाइक पर जा रही महिला की ट्रक के धक्के से सड़क पर सिर के बल गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चालक घटनास्थल से ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.वहीं सूचना पर लौरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतका मझौलिया थाने के पुरूपोषत्तमपुर गांव के मदन साह की बीस वर्षीय पत्नी चांदनी देवी के रुप में हुई है. चांदनी अपने मायका कटैया वार्ड एक से अपनी बड़ी बहन इंदु देवी और बहनोई भोला साह के साथ इलाज़ कराने बेतिया जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई. मृतका का पति मदन कन्याकुमारी में मजदूरी करता है और अभी बाहर है. चांदनी की शादी दो साल पहले हुई थी और महिला चिकित्सक से इलाज के लिए बेतिया जा रही थी. मृतका चांदनी के पिता धनइ साह सहित अन्य का रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा सहित अन्य उपस्थित लोग ढांढस बंधा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है