आशिक से मिल भाभी ने ही गोली मारकर करायी थी देवर अभिनंदन की हत्या

भाभी के प्यार में बाधा बनने की कीमत देवर को अपनी जान गवां कर देनी पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:47 PM
an image

बेतिया. भाभी के प्यार में बाधा बनने की कीमत देवर को अपनी जान गवां कर देनी पड़ी. पुलिस ने अभिनंदन हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में पुलिस मृतक अभिनंदन की भाभी, उसके आशिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार की है. सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि विगत 28 अक्तूबर को मझौलिया थाना क्षेत्र के बिसंभरपुर अहवहर शेख मार्ग पर हुए अभिनंदन हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया गया है. अभिनंदन की हत्या गोली मारकर की गई थी. गोली उसके भाभी के आशिक सुकेट पटेल ने मारी थी. इस मामले में अभिनंदन की भाभी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनिया पांडेय टोला निवासी दीनानाथ दास की पत्नी मीना देवी (28), मझौलिया थाना क्षेत्र के प्रसोतीपुर निवासी सुकेट पटेल, मनीष कुमार व आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, एक कारतूस, एक खोखा, दो बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद की है. एसडीपीओ ने बताया कि अभिनंदन की हत्या उसकी भाभी ने अपने आशिक के साथ मिलकर करवाई थी. अभिनंदन अपने भाभी के प्यार में बाधा बन रहा था. जिसके कारण उसकी भाभी ने इस घटना को अंजाम दिलवाया. एसडीपीओ ने बताया कि मीना देवी के पति चंडीगढ़ रहकर काम करते हैं. मीना देवी का अवैध संबंध सुकेट पटेल से था. वह गवई रिश्ते में सुकेट की बुआ लगती है. इसकी जानकारी होने पर अभिनंदन इसका विरोध कर रहा था. इससे खफा होकर मीना देवी ने सुकेत पटेल से अभिनंदन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 28 अक्टूबर को अभिनंदन जब घर से निकला तो उसकी भाभी कभी अभिनंदन से तो कभी सुकेट से बात कर अभिनंदन के लोकेशन की पल-पल की जानकारी सुकेट को दे रही थी. इसके बाद सुकेट ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गोली मार अभिनंदन की हत्या कर दिया और फरार हो गया.

————————-

छापेमारी में शामिल रहे पुलिस पदाधिकारी

घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक विशेष टीम गठित किया था. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, तकनीकी शाखा के रमेश कुमार शर्मा, ज्वाला कुमार सिंह, मझौलिया थाना के दारोगा मनिंद्र कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार व कई सिपाही शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version