भाभी को बहन के घर बुलाकरचाकू मार ले ली जान, ननद गिरफ्तार
पारस पकड़ी वार्ड नंबर दो में सगे देवर ने अपनी भाभी को चाकू मार उनकी जान ले ली.
बेतिया . मझौलिया थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी वार्ड नंबर दो में सगे देवर ने अपनी भाभी को चाकू मार उनकी जान ले ली और मौके से फरार हो गया. घटना शुक्रवार रात की है. मृतका की पहचान सिकटा थाना के झुमका गांव निवासी जाहिद आलम की पत्नी अंगूरी खातून (28) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची मझौलिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है. मृतका के चाचा शेख इजरायल ने बताया कि पुलिस ने ननद को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है. अभी परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. घटना के संदर्भ में पारस पकड़ी के सरपंच शेख मुश्ताक ने बताया कि मृतक अंगूरी खातून की शादी छह वर्ष पूर्व सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका निवासी जाहिद खान से हुई थी. वहां इसके परिवार वाले दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया करते थे. तंग आकर अंगुरी देवी ने 26 जुलाई को ससुराल वालों के खिलाफ सिकटा थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. हालांक, शादी के बाद अंगूरी को एक बेटा (5) तथा एक बेटी (ढ़ाई साल) की बेटी हुई. दहेज प्रताड़ना का केस करने के बाद अपने बच्चे के साथ मायके पारस पकड़ी आकर रहने लगी. उन्होंने बताया कि अंगूरी की ननद गुलनाज खातून की ससुराल पारस पकड़ी में है. शुक्रवार की रात देवर फैयाज आलम व नाजीर आलम अपनी बहन गुलनाज के घर पहुंचे थे. इस बीच अंगूरी को ननद गुलजान बुलाकर अपने घर ले गई. जहां पहले से मौजूद दोनों देवरों ने मिलकर अंगूरी को चाकू से गोंद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और फरार हो गए. चिखने-चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास के लोग पहुंचे. पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है