24 घंटों में कांड के छह अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी, वाहन जांच में 50 हजार रुपये की राजस्व वसूली
पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पुलिस ने छापेमारी कर कांड के छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया है.
बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पुलिस ने छापेमारी कर कांड के छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के अमन चैन बनी रहे इसको लेकर सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है. वहीं कांड में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटखौली थाना की पुलिस ने वारंट में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. रामनगर थाना पुलिस द्वारा अन्य कांड में दो तथा हत्या के कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पिपरासी थाना की पुलिस ने वारंट में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 3.5 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो अजमानतीय वारंटों का भी निबटारा किया है. वहीं दूसरी ओर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन जांच के क्रम में रामनगर थाना पुलिस द्वारा 21 हजार, यातायात थाना द्वारा 17 हजार, पटखौली थाना द्वारा आठ हजार, चौतरवा थाना द्वारा तीन हजार तथा धनहा थाना द्वारा एक हजार रुपये का जुर्माना की वसूली किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है