विशेष छापेमारी अभियान के दौरान छह गिरफ्तार, 1.02 लाख रुपये की हुई वसूली
पुलिस जिला बगहा अंतर्गत विभिन्न थानों में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान छह आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी.
बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत विभिन्न थानों में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान छह आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. बगहा थाना द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं सेमरा थाना द्वारा अन्य कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जबकि पिपरासी थाना द्वारा अन्य कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. रामनगर थाना द्वारा एक वारंटी तथा शराब के कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उपरोक्त जानकारी पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस जिला में कुल आठ वारंटों का निष्पादन किया गया है. जिसमें पांच जमानतीय, तीन अजमानतीय तथा एक कुर्की शामिल है. वहीं बगहा पुलिस द्वारा मंगलवार को अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जांच किया गया. जिस क्रम में यातायात थाना द्वारा 32 हजार, बगहा थाना द्वारा 25 हजार, रामनगर थाना द्वारा 22 हजार, चौतरवा थाना द्वारा 10,500, पटखौली थाना द्वारा 8 हजार, धनहा थाना द्वारा 5 हजार समेत कुल एक लाख 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है