जैतिया के मुखिया पति सह भाजपा नेता समेत छह धराए, जेल

पुलिस ने जैतिया पंचायत के मुखिया पति जयलाल दास समेत अलग-अलग मामलों में छह आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:03 PM

चनपटिया . स्थानीय पुलिस ने जैतिया पंचायत के मुखिया पति जयलाल दास समेत अलग-अलग मामलों में छह आरोपियो को गिरफ्तार किया है. मुखिया पति की गिरफ्तारी जैतिया स्थित वार्ड-18 में उनके घर से की गई है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जयलाल दास के विरुद्ध वर्ष 2022 में उनके ही पंचायत के पिपरा गांव में प्रीति कुमारी (17) की शव गायब कर देने की घटना में शामिल होने का आरोप लगा था. पुलिस की तकनीकी जांच से हत्या का राज खुला. पुलिस ने सिकरहना नदी के पास सरेह में मिट्टी की खुदाई करवा कर प्रीति का शव बरामद किया था. इसी मामले में मुखिया पति जयलाल दास का नाम व मोबाइल नंबर पुलिस की तकनीकी प्रशाखा से निर्गत सीडीआर में आया था. अनुसंधान के क्रम में भी उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई और गिरफ्तारी का आदेश निर्गत किया गया था. इधर पुलिस ने वारंटी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी बिहारी राम, मारपीट के आरोप में बनकट पुरैना वार्ड-12 के डोमा मियां, भूमि विवाद में मारपीट के मामले में कैथवलिया निवासी इदरीश मियां, नाबालिग किशोरी के अपहरण का आरोपी चनपटिया नगर के वार्ड-06 का राजन पासवान एवं पशु क्रूरता अधिनियम में प्राथमिकी अभियुक्त साठी वृंदावन निवासी राजा हुसैन को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version